Employee Protest Supports SS Mall Owner Amid Conversion Case माल मालिक के पक्ष में आए कर्मचारी, प्रदर्शन कर एसपी को सौंपा पत्रक, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsEmployee Protest Supports SS Mall Owner Amid Conversion Case

माल मालिक के पक्ष में आए कर्मचारी, प्रदर्शन कर एसपी को सौंपा पत्रक

Deoria News - देवरिया में एसएस माल के मालिक उस्मान और उसके परिवार के खिलाफ धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। मंगलवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर आरोपों को बेबुनियाद बताया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 10 Sep 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
माल मालिक के पक्ष में आए कर्मचारी, प्रदर्शन कर एसपी को सौंपा पत्रक

देवरिया, निज संवाददाता। एसएस माल के मालिक समेत तीन लोगों पर दर्ज धर्मांतरण के मुकदमे के बाद मंगलवार को माल के मालिक के समर्थन में कर्मचारी सड़क पर आ गए। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर एसपी विक्रांत वीर, डीएम दिव्या मित्तल से मुलाकात किया और माल मालिक पर लगे आरोपियों को बेबुनियाद बताते हुए प्रकरण की ठीक से जांच कराकर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने की मांग की। उधर फरार चल रहे एसएस माल के मालिक व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। वहीं एक अन्य मामले में इस मामले में आरोपी मालिक का साला जेल में है।

एसएस माल मालिक उस्मान, उसकी पत्नी तथा साले गौहर पर धर्मांतरण समेत विभिन्न धाराओं में रविवार को कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। गौहर अली पहले से ही एक अन्य धर्मांतरण के मामले में जेल में है। मंगलवार को एसएस माल में काम करने वाले दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुष कर्मचारी सड़क पर उतर गए। प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे और फिर डीएम को पत्रक सौंपा। उनका कहना था कि जो आरोप कथित पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाया गया है, वह पूरी तरह से गलत है। इस तरह का व्यवहार किसी कर्मचारी के साथ नहीं किया जाता है। माल में तैनात रहे एक पूर्व कर्मचारी ने अप्रैल माह में बड़े पैमाने पर माल से रकम इधर-उधर किया। इस मामले में उसके विरुद्ध केस दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती से उसके रिश्ते ठीक है। युवती के खाते में उसने बड़ी रकम भेजी है। उसके ही इशारे पर यह आरोप लगाए गए हैं। एसएस माल को बदनाम करने की यह साजिश रची गई है। युवती एसएस माल में कभी काम नहीं की है। वह एक दूसरे माल में कर्मचारी रही है। प्रकरण की जांच ठीक से की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।