देवरिया। निज संवाददाता
प्रदेश में उपभोक्ताओं के घरों पर लगे स्मार्ट मीटरों का ब्योरा देने से विद्युत विभाग कन्नी काट रहा है। सूचना देने जगह उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारी एक दूसरे पर टाल रहे हैं। यह देख आवेदक ने अधिकारियों से शिकायत की है।
शहर के रामगुलाम टोला निवासी व कानून पीड़ित न्याय मंच के सचिव अविनाश कुमार सिंह ने 30 अक्तूबर-2020 को जन सूचना अधिकारी/ कार्यालय उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. लखनऊ से कारपोरेशन ने किस फर्म/कंपनी से स्मार्ट मीटरों की खरीद की है, स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के आवास के किस भाग लगाने का नियम है तथा मीटर कितने तापमान पर सही तरीके से कार्य करता है इसका ब्योरा मांगा। स्मार्ट मीटर भार जंपिंग की कारपोरेशन को वर्ष 2018 से अब-तक कितनी शिकायतें मिली हैं, कितने की जांच हुई इसके रिर्पोट की प्रति मांगी। अर्थिंग न होने की स्थिति में मीटर रिडिंग बढ़ता है या नार्मल रहता है तथा कारपोरेशन में स्मार्ट मीटर के सही रीडिंग लेने के संबंध में किन विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर मीटर खरीदा गया, इसकी जानकारी मांगी। पावर कारपोरेशन ने अनु सचिव विवेक कुमार ने पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लि. वाराणसी के एमडी, मुख्य अभियंता कार्यालय के जन सूचना अधिकारी को सूचना उपलब्ध कराने तथा पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लि. वाराणसी के प्रबंध निदेशक ने विद्युत वितरण मंडल देवरिया के अधीक्षण अभियंता को सूचना देने का निर्देश दिया। लेकिन अविनाश को अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।