
भाकियू के बैठक में छाया बिजली का मुद्दा, होगा आंदोलन
संक्षेप: Deoria News - देवरिया, निज संवादददाता। भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण
देवरिया, निज संवादददाता। भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही की अध्यक्षता में हुई। इसमें सूखे के हालात पर चर्चा की गई। पूरे जिले में बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गयी है, जिसमें सबसे अधिक खुखुन्दू एवं बरियारपुर उपकेन्द्र स्थिति खराब है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा बिजली देने का सरकारी आदेश है, लेकिन बार-बार ब्रेकडाउन, बिजली फाल्ट होने, बार-बार ट्रिप होने से 12 से 14 घंटा बिजली मिल रहा हैं। जिला संयोजक सदानंद यादव ने कहा कि बरियारपुर में तीन जेई हैं, मगर व्यवस्था के नाम पर बरियारपुर की बिजली बहुत ही खराब है।
बिजली घर पर बहुत ही लोड है जिसे कम करने के लिए सिधुआ गांव में 33/11 केवींए का विद्युत सबस्टेशन लगाने की मांग भारतीय किसान यूनियन द्वारा की जा रही हैं। भाकियू जिला महासचिव धनंजय सिंह ने कहा कि बरियारपुर बिजली घर से जुड़े समस्याओं को लेकर 6 अगस्त को बरियारपुर बिजली घर पर भाकियू महापंचायत करेगी। इसे सफल बनाने को 27 जुलाई को समय 11 बजे बरियारपुर बिजली घर के सामने अंबेडकर पार्क में भाकियू कार्यकर्ताओं एवं बिजली उपभोक्ताओं, मोटर चलाने वाले किसानों की बैठक होगी। जयकरण शाह ने कहा कि बरियारपुर बिजली घर से जुड़े करीब 150 गांवों के किसानों ,व्यापारियों, विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली आंदोलन में सहयोग करना है। बैठक में दिग्विजय नारायण कुशवाहा, प्रभुदयाल सिंह, राम किशोर चौहान, सुरेन्द्र चौहान, बृजेश यादव, सुदामा चौरसिया, लल्लन कुशवाहा, सत्याग्रह सरोज, हदीश मुहम्मद, रामधनी प्रजापति, दुखी प्रसाद मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




