उपभोक्ताओं को नहीं लुभा पा रही ओटीएस योजना
Deoria News - पथरदेवा में बिजली बिल के लिए एक मुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं को आकर्षित नहीं कर पा रही है। पहले चरण में केवल 13812 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। योजना का कार्यान्वयन 31 दिसंबर को समाप्त होगा,...

पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। अधिकारियों की लाख कोशिश के बाद भी एक मुश्त समाधान बिजली बिल योजना(ओटीएस) उपभोक्ताओं को लुभा नहीं पा रही है। आलम यह है कि योजना का पहला चरण पूरा होने को है और अभी तक मात्र 13812 उपभोक्ता ही रजिस्ट्रेशन कराए हैं। सबसे खराब स्थिति पथरदेवा(कबिलसवां) और नाथ नगर उपकेंद्रों की है। यहां पर रजिस्ट्रेशन तीन सौ संख्या को भी पार नहीं कर पाया है। पूरे जनपद की बिजली व्यवस्था को चार डिवीजन बरहज, गौरीबाजार, देवरिया शहर और सलेमपुर में बांटा गया है। चारों डिवीजन में उपभोक्ताओं की कुल संख्या चार लाख अड़सठ हजार के करीब है। उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिल में राहत प्रदान करने के लिए बीते15 दिसंबर से एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है लेकिन यह योजना उपभोक्ताओं को आकर्षित नहीं कर पा रही है। कारण बिल में छूट की सीमा को कई वर्गों में बांट दिया गया है। जिन उपभोक्ताओं का बिल पांच हजार तक बाकी है, उन्हें सरचार्ज में पूरे सौ फीसदी की छूट दी गई है लेकिन पांच हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं को सत्तर फीसदी ही सरचार्ज में छूट मिल रही है। इसके चलते उपभोक्ता इस योजना में अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं। गुरूवार की दोपहर में पथरदेवा के बिल काउंटर पर मात्र दो ही उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे थे। कमोबेश यही हाल अन्य उपकेंद्रों के काउंटरों का भी है। योजना का पहला चरण बीतने में दो दिन बचे हैं। अभी तक तरकुलवा में 562, बघौचघाट 359, बरियारपुर 575, उसरा 295, भटवलिया 630, नाथनगर में 226, पथरदेवा में 270, रामलीला 392 और पूरवा उपकेंद्र में 350 उपभोक्ता ही ओटीएस के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं।
डिविजन कुल रजिस्टे्रशन
बरहज 1642
गौरीबाजार 4911
देवरिया 3651
सलेमपुर 3608
31 दिसंबर के बाद कम मिलेगी छूट
योजना का प्रथम चरण 31 दिसंबर को पूरा हो रहा है। इसके बाद उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट की सीमा कम हो जाएगी। पांच हजार बकाए राशि पर यह सीमा सौ प्रतिशत से घटकर अस्सी और पांच हजार से उपर पर साठ फीसदी हो जाएगी।
----------
सौ लोगों की काटी गई बिजली :
शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीओ सुशांत शर्मा और अवर अभियंता लवलेश सिंह ने भेलीपट्टी और पचरूखिया गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीस हजार से अधिक बकाया वाले करीब सौ उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई।
-----------
बोले अधीक्षण अभियंता :
अधीक्षण अभियंता अमित कुमार सिंह ने बताया कि ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं से संपंर्क किया जा रहा है। कुछ उपभोक्ता अंतिम समय का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि एक दो दिन में रजिस्ट्रेशन में बढ़ौतरी देखने का मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।