Election of Contracted Bus Operators Welfare Association in Deoria अनुबंधित बस आपरेटर्स वेलफेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वशिष्ठ गिरि, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsElection of Contracted Bus Operators Welfare Association in Deoria

अनुबंधित बस आपरेटर्स वेलफेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वशिष्ठ गिरि

Deoria News - देवरिया में रविवार को अनुबंधित बस आपरेटर्स वेलफेयर्स एसोसिएशन के चुनाव में वशिष्ठ गिरि को अध्यक्ष और विकास गिरि को महासचिव चुना गया। अन्य पदों पर घनश्याम तिवारी, योगेश तिवारी, और रामाशीष चौरसिया को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 6 Oct 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
अनुबंधित बस आपरेटर्स वेलफेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वशिष्ठ गिरि

देवरिया, निज संवाददाता: रोडवेज परिसर में रविवार को अनुबंधित बस आपरेटर्स वेलफेयर्स एसोसिएशन इकाई देवरिया का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सम्मति से वशिष्ठ गिरि को अध्यक्ष व विकास गिरि को महासचिव चुना गया। इसी तरह घनश्याम तिवारी, योगेश तिवारी, रामाशीष चौरसिया को संरक्षक, दीपक यादव को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। जबकि बृजेश कुमार मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विष्णु शंकर तिवारी, नीरज पांडेय को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेंद्र बहादुर को कोषाध्यक्ष, सत्य प्रकाश यादव को मीडिया प्रभारी, डा.नंदलाल पाठक, दीपक तिवारी को विधि सलाहकार, पवन यादव,धर्मेंद्र यादव को संयुक्त संचिव, पिंटू उपाध्श्सय, अलोक यादव, हरिन्द्र यादव, अभिषेक यादव को सचिव चुना गया। जबकि परशुराम गुप्ता, रवि दुबे, अंबिका यादव, रमेश यादव, हरिद्वार यादव, रामप्रवेश शर्मा, उमंग तिवारी, पिंटू अंसारी, शशि कला देवी शैलेश यादव, विशाल, शालिनी चौहान को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

इस दौरान विवेक कुमार पांडेय, उपेंद्र तिवारी, अमित कुमार, अभिषेक पाडेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।