ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाआभूषण की दुकान में नकब काटकर आठ लाख की चोरी

आभूषण की दुकान में नकब काटकर आठ लाख की चोरी

खुखुन्दू। हिन्दुस्तान संवाद थाना रोड स्थित एक आभूषण की दुकान में पीछे से नकब...

आभूषण की दुकान में नकब काटकर आठ लाख की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 07 Jan 2021 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

खुखुन्दू। हिन्दुस्तान संवाद

थाना रोड स्थित एक आभूषण की दुकान में पीछे से नकब काटकर चोर करीब आठ लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए। दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को सुबह घटना की जानकारी हुई। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज की मदद से पुलिस चोरों की शिनाख्त में जुटी है।

थाना रोड पर पीएचसी के समीप राजेश कुमार बरनवाल पुत्र स्व. त्रिवेणी प्रसाद बरनवाल की किराना व बरनवाल ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान है। खुखुन्दू कस्बे में ही दुकान से कुछ दूरी पर इनका मकान भी है। राजेश बुधवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। गुरुवार की सुबह जब करीब 9 बजे वह दुकान खोलने पहुंचे तब उन्हें मालूम हुआ कि पीछे गोदाम का ताला तोड़कर ज्वेलरी की दुकान में नकब काटकर चोरी हुई है। चोर गोदाम में लगे ताला को तोड़ने के बाद गोदाम में घुस गए। इसके बाद आभूषण की दुकान में सेंध काट कर घुस गए। चोरों ने सबसे पहले दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे को तोड़कर निकाल लिया। उसके बाद इत्मीनान से दुकान को खंगालना शुरू किए लेकिन पुरानी दुकान में लगे सीसीटीवी के एक कैमरे पर उनकी नजर नहीं पड़ी और उनकी सारी गतिविधि कैमरे में कैद होती रही। रात 1 बज कर 52 मिनट पर चोरों को दूसरे कैमरे की जानकारी हुई तो उन्होंने उसको भी तोड़ डाला। चोरों की 1:35 बजे से 1:52 बजे तक की सारी गतिविधियां कैमरे में कैद होती रही। राजेश बरनवाल के अनुसार चोर करीब 15 किलो चांदी के जेवर चुरा ले गए हैं। जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपए है। चोर गोदरेज के लाकर को तोड़ने का प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके अलावा एक मोबाइल, एक लैपटॉप, कैमरा स्कैन करने वाली डीवीआर मशीन भी चुरा ले गए हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि सीसी टीवी फुटेज की मदद से जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें