देवरिया में अभी 66 फीसदी कार्ड धारकों की ही हुई है ई-केवाईसी
Deoria News - देवरिया में राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया की रफ्तार सुस्त है। अभी तक 66 फीसदी कार्ड धारकों का ई-केवाईसी हो चुका है। शासन ने बिना ई-केवाईसी के राशन न मिलने की चेतावनी दी है और तिथि 31 मार्च...

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी की रफ्तार सुस्त है। अभी तक 66 फीसदी कार्ड धारकों का ही ई-केवाईसी हुआ है। राशन कार्ड में दर्ज 24 लाख यूनिट में 16 लाख का ई केवाईसी हो चुका है। राशन कार्ड धारकों का ई केवाईसी करने की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। बिना ई केवाईसी के मार्च के बाद राशन नहीं मिलेगा। जनपद में अंत्योदय के 105 680 कार्ड धारक धारक हैं। इसमें 384608 यूनिट दर्ज है। जबकि पात्र गृहस्थी के 493009 कार्ड धारक हैं और इसमें 2018839 यूनिट दर्ज है। अंत्योदय कार्ड धारकों को कार्ड में एक यूनिट दर्ज हो या अधिक प्रति कार्ड हर महीने 35 किलो गेहूं, चावल मिलता है। जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कार्ड में दर्ज प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं, चावल मिलता है। अधिकांश कार्ड धारकों का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत करीब एक दशक पहले राशन कार्ड बनने के बाद उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया। इस दौरान एक दशक में राशन कार्ड में दर्ज अनेकों लोगों की मौत हो चुकी है या दूसरे प्रांतों में जाकर राशन कार्ड बनवा लिये हैं। लेकिन उनके नाम पर राशन का उठान किया जा रहा है। जबकि राशन कार्ड बनाने व कार्ड में यूनिट जोड़ने को जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में प्रति दिन डेढ़ से दौ सौ लोग आते हैं। लेकिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का कोटा फुल होने से नया कार्ड बनाने व नाम शामिल करना संभव नहीं होता है। यह देख शासन ने राशन कार्ड में दर्ज सभी का ई केवाईसी करने का निर्देश दिया। ई केवाईसी कराने की जिम्मेदारी कोटेदारों को दी गयी। दशहरा, दीपावली व छठ के त्योहार में बाहर रहने वालों के आने से ईकेवाईसी में तेजी आई, लेकिन उसके बाद रफ्तार सुस्त हो गयी है। अंत्योदय कार्ड में 384608 यूनिट तथ पात्र गृहस्थी कार्ड में 2018839 यूनिट दर्ज है। दोनों मिलाकर अब-तक 1591146 यूनिट का ईकेवाईसी हुआ है, यह कुल लक्ष्य का 66.26 फीसदी है। हालांकि ईकेवाईसी की सुस्त गति को देख शासन ने ईकेवाईसी कराने की तिथि 31 मार्च-25 तक बढ़ा दिया है। बिना ई केवाईसी के मार्च के बाद राशन नहीं मिलेगा।
आयकर रिटर्न वाले 16 हजार उठा रहे हैं राशन
जिले में आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले 16 हजार लोग राशन उठा रहे हैं। इसका खुलासा आयकर विभाग द्वारा आपूर्ति विभाग को रिटर्न दाखिल करने वालों की सौंपी गयी सूची से हुआ है। आपूर्ति विभाग द्वारा रिटर्न दाखिल करने वालों का सत्यापन कर उनका राशन कार्ड कैंसिल किया जा रहा है। अब-तक करीब दो हजार का नाम हटाया जा चुका है। डीएसओ आफिस में रोज दर्जनों की संख्या में ऐसे कार्ड धारक पहुंच रहे हैं। कुछ के नाम पर तो दूसरे कारोबार कर रहे थे, इसका खुलासा आयकर विभाग की सूची उपलब्ध कराने पर हुआ। वहीं 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले 7729 किसान राशन उठा रहे हैं। 2679 विधवा पेंशन ले रही हैं, जबकि राशन कार्ड में उनके साथ पति का भी नाम दर्ज है। जांच कर ऐसे लोगों का नाम हटाया जा रहा है।
राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 66 फीसदी यूनिट का ईकेवाईसी हुआ है, इसकी तिथि 31 मार्च-25 तक बढ़ा दिया गया है। बिना ई केवाईसी के मार्च के बाद राशन नहीं मिलेगा। कार्ड में पांच वर्ष के उपर के जिन बच्चों का नाम दर्ज है उनका आधार कार्ड अपग्रेड कराने के बाद ही ईकेवाईसी होगा।
संजय कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।