DM Divya Mittal Participates in NITI Aayog s Developed India Strategy Meeting डीएम ने नीति आयोग के विकसित भारत स्ट्रेटजी रूम में किया प्रतिभाग, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDM Divya Mittal Participates in NITI Aayog s Developed India Strategy Meeting

डीएम ने नीति आयोग के विकसित भारत स्ट्रेटजी रूम में किया प्रतिभाग

Deoria News - देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने नई दिल्ली में नीति आयोग के विकसित भारत स्ट्रेटजी रूम में भाग लिया। इस बैठक में देशभर के चुनिंदा डीएम और अधिकारियों ने सहभागिता की। अधिकारियों ने आधुनिक उपकरणों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 7 Sep 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने नीति आयोग के विकसित भारत स्ट्रेटजी रूम में किया प्रतिभाग

देवरिया, निज संवाददाता। नई दिल्ली में नीति आयोग के विकसित भारत स्ट्रेटजी रूम में डीएम दिव्या मित्तल ने प्रतिभाग किया। इसमें देवरिया के अलावा देशभर के चुनिंदा डीएम व राज्य योजना विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभागिता की। इस महत्वपूर्ण बैठक में अधिकारियों ने आधुनिक उपकरणों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। डीएम देवरिया दिव्या मित्तल ने क्षेत्रीय स्तर से प्राप्त अनुभव एवं फीडबैक साझा किया, ताकि नीतियों को और अधिक व्यवहारिक और जन-केंद्रित बनाया जा सके। यह सम्मेलन अधिकारियों के लिए डाटा पर आधारित नीति निर्माण, सतत विकास, डिजिटल परिवर्तन और सामाजिक कल्याण जैसे विषयों पर विचार-विमर्श का महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ।

डीएम देवरिया का चयन और योगदान उनकी प्रशासनिक दक्षता, सेवा समर्पण और अभिनव सोच को दर्शाता है। देवरिया ज़िले की यह भागीदारी दिखाती है कि जिला तकनीक और डेटा-आधारित निर्णय से सुशासन को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।