Distribution of Property Cards to Over 31 000 Families in Deoria on December 27 जिले के 31254 परिवारों को मिलेगा संपत्ति कार्ड, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDistribution of Property Cards to Over 31 000 Families in Deoria on December 27

जिले के 31254 परिवारों को मिलेगा संपत्ति कार्ड

Deoria News - देवरिया में 27 दिसम्बर को 31,254 परिवारों को घरौनियों का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज निदेशक के निर्देश पर होगा। जिला मुख्यालय सहित 15 विकास खंडों में वितरण कार्यक्रम की तैयारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 27 Dec 2024 10:32 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 31254 परिवारों को मिलेगा संपत्ति कार्ड

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शासन के निर्देश पर स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार की गई संपत्ति कार्ड, घरौनियों के वितरण के लिए पंचायती राज निदेशक ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है। जिला मुख्यालय सहित जिले के पंद्रह विकास खंडों के 31,254 परिवारों में 27 दिसम्बर को घरौनियों का वितरण होगा। इसकी तैयारी में जिला पंचायत राज विभाग जुटा है। जिला मुख्यालय पर विकास भवन के गांधी सभागार में घरौनी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

पंचायती राज निदेशक ने इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है। निदेशालय द्वारा जिले के कुल 15 ब्लाकों के कुल 301ग्राम पंचायतों के 330 राजस्व गांवों की सूची उपलब्ध कराते हुए ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सूची के अनुसार तहसीलवार ग्राम पंचायतों की संख्या में सदर तहसील में 73 ग्राम, सलेमपुर के 62 ग्राम, रुद्रपुर के 65 ग्राम, बरहज के 41 व भाटपाररानी तहसील के 89 ग्राम शामिल हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 31,254 परिवारों को घरौनियों का वितरण किया जाएगा। जिसमें देवरिया सदर तहसील में 7602, सलेमपुर में 5075, रुद्रपुर में 3648, बरहज में 3718 व भाटापाररानी में 11211 स्वामित्व कार्ड का वितरण किया जाएगा।

प्रापर्टी कार्ड धारक का दर्ज होगा विवरण

नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल द्वारा प्रापर्टी कार्ड धारक का लाभार्थी का विवरण नाम, मोबाइल नम्बर व श्रेणी के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा स्वामित्व योजना के अंर्तगत ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का विवरण फोटोग्राफ सहित पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए एम-फार्म एप्लिकेशन ग्राम पंचायत स्तर पर नामित नोडल अधिकारी/ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अंकित किया जाएगा।

कोट-

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले के 31254 परिवारों में 27 दिसम्बर को जिला व ब्लाक मुख्यालयों पर घरौनियों का वितरण किया जाएगा। इसके वितरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मिले निर्देशों का पालन किया जाएगा।

श्रवण कुमार चौरसिया

सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।