भूमि विवाद में हनुमान मंदिर से सुभाष चौक तक होता रहा हंगामा, हलकान रही पुलिस
Deoria News - देवरिया में श्रीमनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर की जमीन के विवाद ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया। राजेश नारायण दास ने मंदिर के गेट पर धरना दिया, जिसके बाद प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए...
देवरिया, निज संवाददाता। श्रीमनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर की जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार को पुलिस व प्रशासन हलकान रहा। सुबह करीब साढ़े दस बजे मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश नारायण दास के द्वारा हनुमान मंदिर के गेट पर धरना देने के साथ शुरू हुआ यह विवाद रात करीब 8 बजे शहर के सुभाष चौक पर पहुंच गया। यहां राज्यमंत्री के पट्टीदार व समर्थक प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। उन्हें किसी तरह से अधिकारियों समझा-बुझाकर हटाया। विवाद को देखते हुए पुलिस देर रात तक अलर्ट मोड में रही। हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी राजेश नारायण मंदिर के मुख्य गेट के सामने सुबह सड़क पर धरने पर बैठ गए।
मुख्य मार्ग होने के चलते से सीसी रोड पर आवागमन ज्यादा होता है। धरने से जाम लग गया। इसकी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने राजेश नारायण को जबरदस्ती हटाने का प्रयास किया। सफल न होने पर वह बैकफुट पर आ गई। बाद में कुछ लोगों को हटा कर आवागमन चालू कराया गया। शाम को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम श्रुति शर्मा राजस्व विभाग की टीम के साथ मंदिर पर पहुंची। इस दौरान सीओ संजय कुमार रेड्डी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने भूमि की करीब तीन घंटे तक पैमाइश कराई। इसके बाद मंदिर के समीप चलाई गई बाउंड्री में लगे गेट पर ताला लगवा कर उसे सील कर दिया। यह देख मंत्री के पट्टीदार व समर्थकों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की गाड़ी के सामने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह से हटाया। प्रशासन के द्वारा विवादित भूमि की जब्ती की कार्रवाई के बाद राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के कुछ समर्थक व उनके पट्टीदार घर की महिलाओं के साथ शहर के सुभाष चौक पर धरने पर बैठ गए। ये लोग प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाने लगे। इनका कहना था कि प्रशासन ने बिना उनका पक्ष सुने जमीन की जब्ती की कार्रवाई की है। इसकी जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ संजय कुमार रेड्डी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने समझा-बुझा कर धरना समाप्त कराया। धरना देने वालों में राज्यमंत्री के पट्टीदार केशव प्रसाद, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, धीरज व अन्य लोग शामिल रहे। लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए मंदिर के समीप की विवादित जमीन की जब्ती की गई है। विवादित भूमि की सुपुर्दगी देवरिया सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दी गई है। मामले का निस्तारण होने तक अब वहां कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। श्रुति शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




