सड़क पर गंदा पानी फैला रहे स्कूल को नोटिस
Deoria News - रैन बसेरा एवं नाइट स्वीपिंग का निरीक्षण कर साफ-सफाई का भी लिया जायजानगरीय निकाय निदेशालय के अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी नगरपालिका परिषद क्षेत्र के दो द

देवरिया, निज संवाददाता। नगरीय निकाय निदेशालय के अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी नगरपालिका परिषद क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आए। उन्होंने रैन बसेरों व नाइट स्वीपिंग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आदि की जमीनी हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान नालों में कूड़ा व मलबा डालने वालों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
अपर निदेशक बुधवार की देर शाम नगर पालिका से संचालित मालवीय रोड स्थित रैन बसेरा व नाइट स्वीपिंग का निरीक्षण किया। गुरुवार की सुबह आजाद नगर वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। वार्ड में आम जनमानस से डोर-टू-डोर कलेक्शन के विषय में जानकारी ली। वार्ड निवासी विनय सिंह व चन्द्रशेखर यादव से जानकारी ली। दोनों ने बताया कि कूड़ा का नियमित कलेक्श्न होता है। निदेशक ने निवासियों से स्वच्छ जल की सप्लाई के बावत भी जानकारी ली।
आजाद नगर वार्ड में निरीक्षण के दौरान लिटिल पर्ल स्कूल द्वारा सड़क पर पानी फैलाने पर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। अपर निदेशक डॉ. असलम ने राघव नगर पश्चिमी में दीवानी कचहरी गेट पर स्थित सार्वजनिक शौचालय व सोमनाथ नगर स्थित सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक राज प्रताप सिंह, सफाई नायक आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।