ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाजांच में 11 खाद्य पदार्थों में मिली मिलावट

जांच में 11 खाद्य पदार्थों में मिली मिलावट

खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने वाली प्रयोगशाला को एडीएम प्रशासन राकेश पटेल ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रयोगशाला ने तीन जगहों पर 33 खाद्य पदार्थों की जांच...

जांच में 11 खाद्य पदार्थों में मिली मिलावट
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाWed, 14 Aug 2019 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने वाली प्रयोगशाला को एडीएम प्रशासन राकेश पटेल ने बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रयोगशाला ने तीन जगहों पर 33 खाद्य पदार्थों की जांच किया। इसमें 11 में मिलावट पाई गई।

प्रयोगशाला का पहला पड़ाव बस स्टैंड रहा। यहां 14 खाद्य पदार्थों की जांच हुई, जिसमें तेल, दूध, दूध से बने पदार्थ, मसाला आदि थे। इसमें पांच में मिलावटी मिली। दूसरा पड़ाव नई कालोनी में रहा। यहां 12 पदार्थ जांचे गए इसमें से दो में मिलावटी मिली। बैतालपुर में तीसरे पड़ाव में सात खाद्य पदार्थ जांचे गए। इसमें चार में मिलावटी मिली। जांच के दौरान लोगों को विभिन्न खाद्य पदार्थोँ में मिलावट की जानकारी दी गई। प्रयोगशाला का संचालन गोरखपुर के खाद्य विश्लेषक राकेश चंद्र पांडेय ने किया। इनका सहयोग अभिहित अधिकारी रमेश चंद्र पांडेय, शिवेंद्र आदि ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें