Departmental Action Against Former Nayab Tehsildar Sunil Kumar Singh for Fraud Allegations कुशीनगर में तैनात तहसीलदार पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDepartmental Action Against Former Nayab Tehsildar Sunil Kumar Singh for Fraud Allegations

कुशीनगर में तैनात तहसीलदार पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Deoria News - भाटपाररानी के पूर्व नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आयुक्त को पत्र लिखा है। धोखाधड़ी के आरोपों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 5 Sep 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
कुशीनगर में तैनात तहसीलदार पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

देवरिया, निज संवाददाता। भाटपाररानी में नायब तहसीलदार रहे सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हो सकती है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कार्रवाई के लिए आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को पत्र लिखा है। वर्तमान में नायब तहसीलदार कुशीनगर जनपद में तैनात हैं। उधर धोखाधड़ी के दर्ज मुकदमे की विवेचना भी पुलिस ने तेज कर दी है। तत्कालीन नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह की अदालत में संगीता देवी बनाम रमावती देवी का मुकदमा चल रहा था। 9 दिसंबर 2023 में एक ही दिन में दो-दो आदेश जारी कर दिए गए। इसकी शिकायत जब अगस्त 2024 में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के सामने पहुंची तो उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराई और मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया।

26 अगस्त 2024 को इस मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह व रजिस्टार कानूनगो अवधेश दुबे के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया। इसकी विवेचना अब उप निरीक्षक प्रमोद सिंह कर रहे हैं। उधर राजस्व परिषद ने इस मामले में डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। डीएम की तरफ से तत्कालीन नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को पत्र भेजा है। विभागीय जानकारों का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।