एसपी आफिस पर धरना देने गयी महिला को पुलिस ने उठाया
Deoria News - - चोरी गए 12 लाख जेवर बरामदगी को देने गयी थी धरना शहर के साकेत नगर मोहल्ले में तीन माह पहले हुई चोरी मामले का खुलासा कर गहनों की बरामदगी की मांग को ल

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के साकेत नगर मोहल्ले में तीन माह पहले हुई चोरी मामले का खुलासा कर गहनों की बरामदगी की मांग को लेकर स्मिता जायसवाल पत्त्नी संतोष जायसवाल ने गुरूवार को एसपी कार्यालय पर बच्चों के साथ धरना देने पहुंची। वह एसपी से मिलकर गहना बरामदगी की गुहार लगाना चाह रही थी। इस दौरान पहुंची महिला थाने की पुलिस उसे उठाकर महिला थाने लेकर चली गई।
जहां महिला थानाध्यक्ष ने उससे तीन दिन का समय मांगा। इस पर महिला ने चार दिन का समय दिया और गहना बरामदगी की गुहार लगाई। गौरतलब हो कि इससे पूर्व महिला सुभाष चौक व डीएम कार्यालय पहुंच धरना दे चुकी है। इसके बाद भी कोई कारर्वाइ नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।