देवरिया का अपना सामुदायिक एफएम रेडियो स्टेशन शुरु
देवरिया। निज संवाददाता देवरिया के पहले सामुदायिक एफएम रेडियो का आधिकारिक टेस्टिंग प्रसारण को...

देवरिया। निज संवाददाता
देवरिया के पहले सामुदायिक एफएम रेडियो का आधिकारिक टेस्टिंग प्रसारण को शुरू हो गया। इस रेडियो रंग चैनल को 89.6 मेगा हर्टज पर सुना जा सकता है। ज्योति सेवा सदन इसका संचालन करेगा।
संस्थान के सचिव हेमंत कुमार ने बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से इसकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। कोविड प्रोटोकॉल के साथ इसका शुक्रवार को विधिवत अधिकारिक रूप टेस्टिंग प्रसारण शुरू हो गया। इस चैनल पर एफएम रेडियो का आनंद लोग ले सकेंगे। इसके साथ ही कृषि, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्र से जनहित से जुड़े कार्यक्रम भी रेडियो रंग पर प्रसारित किए जाएंगे। रेडियो रंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेडियो रंग के लिए प्रोफेशनल्स की जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। देवरिया जनपद के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। टेस्टिंग के दौरान इंजीनियर रौशन जमाल, प्रोग्रामिंग मैनेजर सुनीता सिंह, डॉ ईश्वरचंद्र द्विवेदी, सहित कई लोग उपस्थित थे।
