विभिन्न मांगों को लेकर डीएफओ को सौंपा पत्रक
Deoria News - देवरिया में सा-मिल एसोसिएशन के सदस्यों ने वन विभाग के कार्यालय में डीएफओ को अपने मांगों का पत्रक सौंपा। उन्होंने आरा मिल स्वामियों के लिए लाइसेंस की मंजूरी और अपग्रेड की मांग की। इस दौरान कई प्रमुख...

देवरिया, निज संवाददाता। सा-मिल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने वन विभाग कार्यालय पहुंच डीएफओ को मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा। जिसमें एनएससी जमा करने वाले आरा मिल स्वामियों के पक्ष में अवमुक्त करने, पुराने आरा मिल लाइसेंसधारियों का हारिजेंटल बैंड-सा का अनुमोदन करने, 10 हार्सपावर से संचालित आरा मिलों के इच्छुक आरा मिल स्वामियों का पावन अपग्रेड कराया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष बबलू विश्वकर्मा, राम मनोहर विश्वकर्मा, अमित कुमार शाही, अजीत कुमार सिंह, टीपू अंसारी, राजू शर्मा, कोमल शर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, श्रीराम शर्मा, अभिमन्यु विश्वकर्मा, जवाहर शर्मा, सतीशचंद्र विश्वकर्मा, रमाशंकर बरनवाल, सोना शर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।