शहर के सभी कार्यालयों में लगेगा स्टील डस्टबिन
Deoria News - देवरिया नगर पालिका परिषद शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर 50 डस्टबिन लगवाएगी। इससे सफाई में सुधार होगा और लोग कूड़ा इधर-उधर फेंकने से बचेंगे।...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा सभी सरकारी कार्यालय परिसर व सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन लगवाया जाएगा। जिससे सफाई व्यवस्था में काफी सुधार आएगी। इन जगहों पर पहली बार में 50 डस्टबिन लगवाए जाएंगे। उसके बाद जरूरत पड़ने पर और भी डस्टबिन लगाया जाएगा। सार्वजनिक स्थल व सरकारी कार्यालय परिसरों में डस्टबिन न होने के कारण लोग उधर- उधर प्लास्टिक का बोतल, पालिथीन, चाय का बट्टा व अन्य कूड़ा फेंक देते हैं। जो पूरे परिसर में फैलता है, वहीं कई जगह तो कूड़े का ढ़ेर भी बन जाता है। जिसको देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा सभी कार्यालय, सावर्जनिक स्थल व मंदिर परिसर समेत अन्य जगहों पर स्टील डस्टबिन लगवाने का निर्णय लिया गया है।
पालिका द्वारा इन जगहों पर पहली बार में 50 डस्टबिन लगवाए जाएंगे। इसके बाद जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी डस्टबिन लगवाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन के लगने से सफाई व्यवस्था में काफी सुधार आएगा एवं सफाई कर्मियों को भी सफाई करने में आसानी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




