Deoria Medical College Outsourcing Staff Strike Over Pay Issues मानदेय नहीं मिलने से नाराज मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर, कामकाज ठप, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Medical College Outsourcing Staff Strike Over Pay Issues

मानदेय नहीं मिलने से नाराज मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर, कामकाज ठप

Deoria News - महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के आउटसोर्सिंग कर्मी चार महीने से मानदेय न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए। हड़ताल से कॉलेज का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। प्राचार्य और CMS ने समझाने की कोशिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 9 Oct 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
मानदेय नहीं मिलने से नाराज मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर, कामकाज ठप

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के आउटसोर्सिंग कर्मी गुरुवार की सुबह हड़ताल पर उतर गए। संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते मेडिकल कॉलेज में काम का ठप हो गया और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर श्वेता सिंह और सीएमएस डॉक्टर एचके मिश्रा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मियों को पिछले चार माह से मानदेय नहीं मिला है। नाराज आउटसोर्सिंग कर्मियों ने गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से कामकाज ठप कर दिया। इसके चलते पैथोलॉजी, ओपीडी, रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत सभी जगह काम पूरी तरह से ठप हो गया।

नाराज आउटसोर्सिंग कर्मी अपना मानदेय नहीं मिलने को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि मानदेय नहीं मिलने से उन्हें अपना खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। पहले भी उन्होंने कई बार अपनी मांगों को प्राचार्य के सामने रखा लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें कामकाज ठप करना पड़ा । आक्रोशित संविदा कर्मियों को सीएमएस डॉक्टर एच के मिश्रा ने समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। बाद में प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्वेता सिंह ने पहुंचकर भी उन्हें समझाया लेकिन वह नहीं माने। हड़ताल के चलते मेडिकल कॉलेज में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। आंदोलन को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में पुलिस फोर्स भी बुला ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।