Deoria Mall Owner Wife and Brother-in-law Face Charges of Conversion and Harassment एसएस मॉल के मालिक, उसकी पत्नी व साले पर धर्मांतरण का केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Mall Owner Wife and Brother-in-law Face Charges of Conversion and Harassment

एसएस मॉल के मालिक, उसकी पत्नी व साले पर धर्मांतरण का केस

Deoria News - देवरिया में एसएस मॉल के मालिक, उसकी पत्नी और साले पर धर्मांतरण, छेड़खानी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोप है कि मॉल संचालक ने युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 8 Sep 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
एसएस मॉल के मालिक, उसकी पत्नी व साले पर धर्मांतरण का केस

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एसएस माल के मालिक, उसकी पत्नी व साले के विरुद्ध पुलिस ने धर्मांतरण, छेड़खानी व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। माल में काम करने वाली एक युवती की शिकायत पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मामले की विवेचना कोतवाल को सौंपी गई है। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती दो वर्ष पूर्व शहर के एक मॉल में काम करती थी। युवती का आरोप है कि एसएस मॉल के मालिक उस्मान अंसारी व उसका साला गौहर अली मॉल में काम करने वाली लड़कियों से धर्मांतरण व अपने व्यापारियों के लिए देह व्यापार के लिए प्रेरित करते हैं।

मॉल के उपर अपने निवास पर देह व्यापार की सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं। इसका जो भी लड़की विरोध करती है, उसका फोटो मॉल के लड़कों के साथ एडिट करके जोड़कर बदनाम करने की धमकी दी जाती है और मतांतरण व देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता है। पीड़िता का आरोप है कि उसे धर्मांतरण व देह व्यापार के लिए प्रेरित किया गया और मॉल में उपर बुलाकर मॉल संचालक, उसकी पत्नी व उसका साला लक्जरी जीवन के ऊचें ख्वाब दिखाकर माइंडवास करतीं थीं। इसका विरोध करने पर धोखे से जबरदस्ती कमरे में पीड़िता को बंद कर दिया गया और मॉल संचालक उसके साले ने संबंध बनाने का प्रयाय किया। उनके द्वारा पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए गए और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने का दबाव बनाया जाने लगा। जिससे पीड़िता लोक लाज के कारण चुप हो गई। जब पीड़िता ने नौकरी छोड़ दिया तो उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बुलाया जाने लगा। मना करने पर दबाव बनाने की नियत से चोरी का आरोप लगाने की धमकी दी जाने लगी। शिकायत मिलने के बाद एसपी विक्रांत वीर ने एएसपी सुनील कुमार सिंह से जांच कराई। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने माल मालिक उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुम व साला गौहर अली के विरुद्ध धर्मांतरण, आईटी एक्ट, छेड़खानी की धारा में केस दर्ज किया है। -------------------------------- एक आरोपी पहले ही भेजा जा चुका है जेल इस मामले में एक आरोपी गौहर अली को पहले ही खुखुंदू पुलिस द्वारा एक युवती को मतांतरण के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। इस मामले में उसके मां-बाप के विरुद्ध भी केस दर्ज है। वह गांव की एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। ----------------------------- शिकायत की जांच मेरे द्वारा की गई। जांच के आधार पर इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुनील कुमार सिंह एएसपी, देवरिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।