प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होकर विकास ने बढ़ाया मान
Deoria News - देवरिया के छात्र विकास कुमार ने आईटीआई फीटर ट्रेड में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया। विकास ने विद्यालय के बेहतर माहौल...

देवरिया, निज संवाददाता। मूलत: बिहार प्रांत के निवासी व शहर के देवरिया खास स्थित देवरिया प्राइवेट आईटीआई के छात्र विकास कुमार ने पूरे देश में आईटीआई के फीटर ट्रेड से पहला स्थान लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे सम्मानित किया। बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के महेशपुर निवासी विकास ने आईटीआई फीटर ट्रेड से प्रशिक्षण के लिए शहर के देवरिया खास स्थित देवरिया निजी आईटीआई में पढ़ाई कर रहा था। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में विकास ने अपने ट्रेड में देश में पहला स्थान लाकर अपनी मेधा का परचम लहराया है।
नई दिल्ली में शनिवार को विज्ञान भवन में देश स्तर पर सर्वाधिक अंक पाने वाले आईटीआई प्रशिक्षु छात्रों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। जिसमें विकास का भी नाम शामिल था। विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास को कौशल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। विकास कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री से सम्मान मिलना एक सपने जैसा है। उसका कहना है कि संघर्ष से सफलता में विद्यालय का बेहतर माहौल व पढ़ाई से हुआ है। विद्यालय की तरफ से दी गई प्रोत्साहन राशि: विकास को मिली सफलता पर प्रबंधक सुरेन्द्र कुशवाहा व प्रधानाचार्य अमन कुशवाहा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय की तरफ से उसे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए 12 हजार रुपए प्रोत्साहन को रुप में दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




