दुकान पर खड़े होने से मना करने पर बवाल, पांच घायल
देवरिया में एक दुकानदार ने नशे में धुत युवकों को दुकान के सामने खड़े होने से मना किया तो युवकों ने अपने दोस्तों को बुलाकर हमला कर दिया। इस घटना में दुकानदार समेत पांच लोग घायल हो गए और दुकान में...
देवरिया, निज संवाददाता। दुकान पर खड़ा होने से दुकानदार मना किया तो मनबढ़ युवक दोस्तों को बुलाकर दुकानदार और उसके कर्मचारियों पर हमला बोल दिए। इस घटना में दुकानदार समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना शहर के जेल रोड पुलिस चौकी के समीप हुई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के भुजौली कालोनी मोहल्ला के रहने वाजे राकेश मद्धेशिया (35) पुत्र सरजू मद्धेशिया जेल रोड पुलिस चौकी के समीप मीट और चिकन का होटल चलाता है। शुक्रवार की शाम कुछ युवक दुकान के सामने खड़े थे। नशे में धुत युवकों को दुकानदार ने हटने को कहा तो वे उससे भिड़ गए। आरोप है कि कुछ ही देर में तीन दर्जन से अधिक युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और तोड़ फोड़ करने लगे। यह देख कर दुकानदार और कर्मचारियों ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना में कर्मचारी रंजन कुमार(25), राजा कुमार (28) निवासी चम्पारण और सोनू मद्धेशिश (20) और गुनु मद्धेशिया (23) निवासी मैरवा जिला सीवान बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुकानदार का आरोप है कि मनबढ़ों ने दुकान में रखा मटन समेत अन्य समान फेंक दिया और काउंटर में रखा 50 हजार रुपया और मोबाइल लूट लिया। दुकानदार ने 112 को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित दुकानदान ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।