
12 शिक्षक व 7 शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सम्बद्धीकरण निरस्त
संक्षेप: Deoria News - देवरिया जिले में 19 अध्यापकों और कर्मचारियों का सम्बद्धीकरण निरस्त कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने उन्हें उनके मूल विद्यालयों पर वापस भेज दिया है, जहाँ वे शैक्षिक कार्य करेंगे। यह कदम शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए उठाया गया है।
देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सम्बद्ध किए गए अध्यापक, कनिष्ठ सहायक एवं परिचारक समेत 19 लोगों का सम्बद्धीकरण निरस्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनके मूल विद्यालयों पर भेज दिया गया है। अब ये अपने मूल विद्यालयों पर शैक्षिक कार्य करेंगे। सम्बद्धीकरण निरस्त होने के बाद सहायक अध्यापक धनन्जय कुशवाहा को उनके मूल विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागापार, प्रवक्ता ग्रीष्मा वर्मा को राजकीय कन्या इण्टर कालेज सलेमपुर, अजय प्र. सिंह व सर्वेन्द्र यादव को पं. दीनदयाल उपाध्याय माध्यमिक राजकीय इण्टर कालेज टीलाटाली, सहायक अध्यापक मुनीर अहमद व सुशील कुमार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर महुआबारी पथरदेवा, दिव्या पाण्डेय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलहटा रुद्रपुर, कर्मेन्द्र मिश्रा को राजकीय इण्टर कालेज नगवां खास, प्रियंका सिंह को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलघोट विरैचा, नरेन्द्र प्रताप सिंह को राजकीय इण्टर कालेज देवरिया, ह्दयकान्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नकईल रुद्रपुर, धनुषधारी को पं. दीनदयाल उपाध्याय माध्यमिक राजकीय इण्टर कालेज टीलाटाली, कनिष्ठ सहायक विकास गुप्ता को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर महुआबारी पथरदेवा, चित्रसेन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोनाह सूरतपुरा रुद्रपुर, शैलेन्द्र कुमार को पं. दीनदयाल उपाध्याय माध्यमिक राजकीय इण्टर कालेज टीलाटाली, अभिषेक कुमार शुक्ला को पं. दीनदयाल उपाध्याय माध्यमिक राजकीय इण्टर कालेज टीलाटाली एवं वरिष्ठ सहायक सच्चिदानन्द को राजकीय कन्या इण्टर कालेज इन्दूपुर एवं परिचारक श्रीपति प्रसाद को कस्तूरबा राजकीय इण्टर कालेज एवं राम बिहारी सिंह को जनता इण्टर कालेज पिपरा कछार को मूल विद्यालय पर भेजा गया है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




