Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria District Level Basic Sports Competition Concludes with Tarkulva Crowned Champion
81 अंक पाकर तरकुलवा ब्लॉक ओवरऑल चैंपियन

81 अंक पाकर तरकुलवा ब्लॉक ओवरऑल चैंपियन

संक्षेप: Deoria News - देवरिया में आयोजित दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। तरकुलवा ने 81 अंक प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीता। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में रुद्रपुर, रामपुर कारखाना और तरकुलवा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने का माध्यम हैं।

Wed, 5 Nov 2025 02:40 AMNewswrap हिन्दुस्तान, देवरिया
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। रवींद्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया। प्रतियोगिता में तरकुलवा 81 अंक पाकर ओवर ऑल चैंपियन बना। 67 अंकों के साथ देसही देवरिया दूसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिगत स्पर्धा में प्राथमिक वर्ग में रूद्रपुर के समर प्रताप चंद, रामपुर कारखाना की राधिका राजभर और जूनियर वर्ग में तरकुलवा के किताबुद्दीन व अतिया चैंपियन बने। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीशचंद्र तिवारी व विशिष्ट अतिथि एसएसबीएल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजय मणि त्रिपाठी ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बीते दो दिनों से स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग की जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसमें जिले के 17 ब्लॉक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बेसिक खेल के साथ ही स्टेडियम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के खेल भी आयोजित हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश के भविष्य हैं। यह विकसित भारत की नींव हैं। खेल में जीत और हार से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमें भाग लेना होता है। क्रीड़ा प्रतियोगिता बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने का माध्यम है। प्रधानाचार्य डॉ. अजय मणि ने कहा कि परिषदीय बच्चों के अंदर काफी प्रतिभा और हुनर है, जिसके दम पर वे अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि खेल से बच्चों में एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। खेल अनुशासन, सहयोग और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाते हैं। इस दौरान नोडल खेल बीईओ सत्यप्रकाश कुशवाहा, बीईओ सूरज कुमार, जयराम पाल, विनयशील मिश्रा, राजकिशोर सिंह, गोपाल मिश्रा, विजय ओझा, देवमुनी वर्मा, अमित सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि जयशिव चंद, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, रामाजी यादव, शर्मीला यादव, संजय कुमार मिश्रा, संजय तिवारी, संजीव कुमार दूबे, गंगतेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, अंबरीष मिश्रा, प्रियंबदा सिंह, अभिषेक सिंह, देवानंद भारती व आशुतोष यादव आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम दूसरे दिन आयोजित खेल के प्राथमिक वर्ग की कबड्डी में रामपुर कारखाना विजेता बना। खो-खो में देवरिया सदर ने लार को पराजित किया। प्राथमिक वर्ग की लंबी कूद में रुद्रपुर के समर प्रताप अव्वल रहे। जूनियर संवर्ग के ऊंची कूद में रामपुर कारखाना के बादल रामपुर कारखाना प्रथम स्थान पर रहे। लंबी कूद में तरकुलवा के किताबुद्दीन शेख ने बाजी मारी। गोला क्षेपण व चक्र क्षेपण में तरकुलवा के शुभम ने प्रथम स्थान हासिल किया। योग प्रतियोगिता की बालक व बालिका दोनों में भटनी की टीम विजेता रही। लोकगीत, राष्ट्रीय एकांकी और समूह गान में भलुअनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पीटी में देसही देवरिया विजेता रहा। खो-खो में देसही देवरिया अव्वल रहा। अंताक्षरी में देसही देवरिया विजेता बना। ------------------- केजीबीवी में बैतालपुर चैंपियन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय(केजीबीवी) की जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बैतालपुर चैंपियन बना। व्यक्तिगत स्पर्धा में बैतालपुर की वंदना चैंपियन रही। 100 मीटर दौड़ में बनकटा की सितांजली, 200 मीटर में मुन्नी व 400 मीटर में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाटपाररानी की पिंकी, बैतालपुर की संजना कुमारी व मानवी पटेल दूसरे स्थान पर रहीं। पीटी में कस्तूरबा गांधी बैतालपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही।