Dengue Outbreak in Deoria Cases Rise in Urban and Rural Areas देवरिया में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, दो मरीज मिले , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDengue Outbreak in Deoria Cases Rise in Urban and Rural Areas

देवरिया में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, दो मरीज मिले

Deoria News - देवरिया में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। दो मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें एक दिल्ली से आया युवक शामिल है। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने सोर्स डिडेक्शन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 5 Sep 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
देवरिया में डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप, दो मरीज मिले

देवरिया, निज संवाददाता डेंगू का प्रकोप जिले में बढ़ने लगा है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में मरीज मिलने लगे हैं। अभी दो मरीज मिले हैं। इसमें एक गैर प्रांत से आने वाला एक युवक भी है। दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में चल रहा है। उनका एलाइजा जांच कराई जाएगी। मरीज के मिलने से स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। दोनों स्थानों पर सोर्स डिडेक्शन का कार्य कराया गया। बारिश के मौसम में डेंगू बीमारी फैलती है। माह अगस्त से नवंबर तक संक्रमण का समय माना जाता है। इस समय मरीज मिल रहे हैं। शहर के रामगुलाम टोला निवासी नवीन कुमार सिंह 31 पुत्र आलोक नाथ दिल्ली में नौकरी करता है।

वह 31 अगस्त को छुट्टी पर घर आया। उसी दिन रात में बुखार से पीड़ित हो गया। प्राइवेट में इलाज कराने पर आराम नहीं मिला। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में जांच कराया। रिपोर्ट आने पर डॉक्टर ने गुरुवार को डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया। इसी तरह भागलपुर ब्लाक क्षेत्र पिपरा रामधर निवासी संतोष गुप्ता 23 पुत्र रमाशंकर 31 अगस्त को बुखार से पीड़ित हो गया। साथ ही उल्टी, शरीर दर्द, कमजोरी, चक्कर, आंख में जलन होने लगा। सलेमपुर में प्राइवेट में इलाज और जांच कराया। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया। अब तक अस्पताल में तीन मरीज भर्ती हुए। इसमें बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के भोरे थाना के सिसई निवासी दीपक 32 के स्वस्थ होने पर बुधवार को छुट्टी दे दी गई, जबकि दो का इलाज चल रहा है। यह है डेंगू के लक्षण डेंगू बुखार वायरस के कारण होता है। इसका इलाज समय से कराना जरूरी होता हैं। मच्छर डेंगू वायरस को फैलाते हैं। बुखार, सिरदर्द, त्वचा पर चेचक जैसे लाल चकत्ते व मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द प्रमुख लक्षण हैं। डेंगू बुखार एक या दो ऐसे रूपों में होता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है। पहला, डेंगू रक्तस्रावी बुखार है, जिसके कारण रक्त नलिकाएं में रक्तस्राव या रिसाव होता है व रक्त प्लेटलेट्स का स्तर कम होता है। दूसरा डेंगू शॉक सिंड्रोम है, इससे खतरनाक रूप से निम्न रक्तचाप होता है। डेंगू से कैसे करें बचाव डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है। इससे डेंगू के वायरस फैलते हैं। मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग, फुल शर्ट आदि कपड़े पहने। कूलर, एसी, फ्रीज में पानी जमा न होने दें। घर के आसपास जलजमाव न होने दें। सफाई का खास ख्याल रखें। घर की पानी की टंकियों को अच्छी तरह ढक कर रखें। मच्छर पैदा होने से रोकने का हर संभव प्रयास करें। पांच दिन से अधिक समय तक बुखार होने पर ब्लड की जांच जरूर कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।