डेंगू का कम नहीं हो रहा प्रकोप, और एक मरीज मिला
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। अस्पताल में हर

देवरिया, निज संवाददाता। डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। अस्पताल में हर रोज मरीज बढ़ रहे हैं। बीमारी से पीड़ित और एक किशोर को भर्ती कराया गया है, जो दूसरे प्रांत से आया है। इस समय मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। एलाइजा जांच के लिए ब्लड का सैंपल भेजा गया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमा सजग हो गया है। मरीज मिलने पर सोर्स डिडेक्शन सहित छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। बरसात के मौसम में संचारी रोग फैलता है। डेंगू बीमारी से लोग माह अगस्त से नवंबर तक पीड़ित होते हैं।
इस समय मरीज मिल रहे हैं। भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के होलईपुर गांव का अविनाश 17 पुत्र रामजी यादव पटना में रहकर नीट की तैयारी करता है, जहां पांच दिन पहले बुखार से पीड़ित हो गया और शरीर दर्द, उल्टी होने लगा। प्राइवेट में इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद 3 सितंबर को घर आ गया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और गुरुवार को ओपीडी में डॉक्टर को दिखाए। लक्षण के आधार जांच कराई गई। रिपोर्ट आने के बाद उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। उसके एलाइजा जांच के लिए ब्लड का सैंपल भेजा गया है। इसके अलावा वार्ड में शहर के रामगुलाम टोला निवासी नवीन कुमार व भागलपुर ब्लाक क्षेत्र पिपरा रामधर निवासी संतोष गुप्ता का इलाज भी चल रहा है। उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। अस्पताल में अब तक चार मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें एक स्वस्थ्य होकर चला गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




