साइबर अपराध: मुनाफा कमाने का झांसा देकर 14 लाख की ठगी
Deoria News - देवरिया में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। एक युवक से 14 लाख रुपये की ठगी की गई है। आरोपी ने मुनाफा कमाने का झांसा देकर पैसे लिए। अब वह रुपये वापस नहीं कर रहा है। साइबर थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस...

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। मुनाफा ज्यादा कमाने का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख रुपये की ठगी की गई है। अब साइबर अपराधी रुपया भी वापस नहीं कर रहा है। इस मामले में साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सलेमपुर कोतवाली के अहिरौली लाला के रहने वाले सुजीत कुमार त्रिगुनायक का आरोप है कि उनके मोबाइल पर 16 जुलाई को मैसेज आया। मैसेज में एक संदेश था। इसके बाद उन्होंने संबंधित नंबर से बात की। उसने बताया कि टास्क बेस पैसे को निवेश करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
फिर वह उसकी बातों के झांसे में आ गए और उस प्लेटफार्म पर उसने आईडी बनवाई। इसके बाद उसने रुपया लेना शुरू किया। कुल 14 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। लेकिन अब वह रुपया भी वापस नहीं कर रहा है। साइबर थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




