Contractors Allege Financial Misconduct of 8 Crores Against Deoria Executive Engineer ठेकेदारों ने एक्सईएन के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsContractors Allege Financial Misconduct of 8 Crores Against Deoria Executive Engineer

ठेकेदारों ने एक्सईएन के खिलाफ डीएम को सौंपा ज्ञापन

Deoria News - देवरिया के ठेकेदारों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर एक्सईएन पर 8 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और सलेक्शन बांड द्वारा किए गए भुगतान की जांच की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 27 Dec 2024 02:46 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदारों ने एक्सईएन के खिलाफ डीएम  को सौंपा ज्ञापन

देवरिया, निज संवाददाता। बाढ़ खंड के एक्सईएन खिलाफ ठेकेदारों ने गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। पत्रक में ठेकेदारों ने 8 करोड़ की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच व सलेक्शन बांड द्वारा किए गए भुगतान के जांच की मांग की है।

पत्रक में ठेकेदारों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि एक्सईएन द्वारा पूर्व में कराए गए सलेक्शन बांड से भुगतान की जांच कराई जाए। वहीं इनके कार्यकाल में शासन द्वारा वार्षिक मरम्मत व अनुरक्षण मद से प्राप्त धन का भी खुलेआम लूट खसोट किया जा रहा है। इसकी जांच हो। ठेकेदारों ने बिना निविदा के कोई कार्य न कराए जाने की मांग की है। पत्रक में कहा गया है कि एक्सईएन व उनके मातहत कर्मियों की मिली भगत से सलेक्शन बांड बनाकर बिना निविदा सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है।

इसके अलावा टीआई, हैंड रसीद व फर्जी वाउचर से सामानों की खरीद की गई है। सलेक्शन बांड के माध्यम से चहेते ठेकेदारों के नाम से लूट खसोट की गई है। इन सभी की जांच कराया जाना आवश्यक है। पत्रक सौंपने वालों में ठेकेदार शरद त्रिपाठी, सुनील कुमार शुक्ल, विकास कुमार दुबे, रविन्द्र द्विवेदी, कृष्णा नंद तिवारी, अनिल राय, गोपाल सिंह, करुणाकर मिश्र, मोहम्मद शाहिद, मनोज मिश्रा, दुर्गा सिंह सत्यप्रकाश सिंह, सईद, श्रीप्रकाश शुक्ल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।