ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाकोटेदार और ग्रामीणों में नोकझोंक

कोटेदार और ग्रामीणों में नोकझोंक

रामपुर कारखाना। हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय विकास खंड के तवक्कलपुर गांव में कोटेदार और ग्रामीणों...

कोटेदार और ग्रामीणों में नोकझोंक
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 05 Aug 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर कारखाना। हिन्दुस्तान संवाद

स्थानीय विकास खंड के तवक्कलपुर गांव में कोटेदार और ग्रामीणों में नोकझोंक हो गई। गुरुवार को खाद्यान्न वितरण के दौरान एक कार्ड धारक घर ले जाकर तौल दिया। खाद्यान्न कब मिलने पर वह वापस सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान पर पहुंचा और कोटेदार से शिकायत की। आरोप है कि कोटेदार के पुत्रों ने कार्ड धारक से नोकझोंक शुरू कर दी। मौके पर जुटे अन्य लोगों से भी कहासुनी होने लगी। इसी दौरान किसी ने मामले की सूचना महुआडीह थानाध्यक्ष राम मोहन सिंह को दे दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। थानेदार ने कहा कि खाद्यान्न को लेकर कोटेदार और ग्रामीण में नोकझोंक हुई थी। मारपीट का आरोप निराधार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें