दवा विक्रेताओं ने नवीनीकरण में सुधार को लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
Deoria News - देवरिया में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें लाइसेंस पोर्टल पर नवीनीकरण प्रक्रिया की जटिलताओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की, जबकि महामंत्री...

देवरिया, निज संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को छ: मुखी चौराहे पर हुई। इसमें लाइसेंस पोर्टल पर नवीनीकरण प्रक्रिया की जटिलता पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की गई।
अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि दवा व्यापार में आ रही समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। पोर्टल को व्यवहारिक रूप से सरल किया जाए। महामंत्री अनिल गुप्ता ने कहाकि लाइसेंस के लिए बनाया गया ऑनलाइन पोर्टल के नियम में बार बार बदलाव से अधिकारी द्वारा शोषण की सम्भावना बढ़ जाएगी। पोर्टल सरल होने क़े वावजूद शासन की मंशा को मंडल स्तर पर विफल किया जा रहा है। दुकानदार को बार बार सभी दस्तावेज लोड करना पड़ रहा है। सब कुछ सही कागजात होने क़े बावजूद अधिकारी समस्याओं का हवाला देकर नवीनीकरण नहीं कर रहे हैं। इससे नवीनीकरण लंबित है। फीस जमा होने क़े बावजूद भी पोर्टल पर उसे लंबित किया जाता है। संयुक्त सचिव हिमांशु कुमार ने कहाकि बिना नियमों की अनदेखी कर दवाओं की ऑनलाइन बिक्री की जा रही है। स्थानीय स्तर पर दवा दुकानदार सारे नियमों का पालन कर रहा है। इन बड़े ऑनलाइन कंपनी का मुकाबला नहीं कर पा रहा है। छोटे दवा व्यवसायी बंदी के कगार पर खड़े हैं। शासन हस्तक्षेप कर इसका निराकरण करे। कोषाध्यक्ष अजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री से पोर्टल पर आ रही समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। उन्होंने कहाकि पहले निर्धारित लाइसेंस फीस का चालान जमा हो जाने से ही एक प्रकार से एक्सटेंशन मान लिया जाता था। अब इसमें बदलाव से दुकानदार की परेशानी बढ़ सकती है। इस अवसर पर महेंद्र भगवानी, जगजीत सिंह सलूजा, जीतेन्द्र तिवारी, राजेश अग्रवाल, अनिल बंसल, सत्येंद्र शुक्ला, गयासुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, अजय माहेश्वरी, संजय अग्रवाल, ब्रह्मानन्द जायसवाल, दिलीप जायसवाल, प्रमोद अग्रवाल, अनिल रूंगटा, संजय जायसवाल, धनंजय बरनवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।