ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाचौरीचौरा शताब्दी महोत्सव: 22 शहीद स्थलों व शहीद गांवों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव: 22 शहीद स्थलों व शहीद गांवों में आयोजित होंगे कार्यक्रम

देवरिया। निज संवाददाता पुलिस लाइन के मनोरंजन सभागार में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को लेकर...

चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव: 22 शहीद स्थलों व शहीद गांवों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 04 Feb 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया। निज संवाददाता

पुलिस लाइन के मनोरंजन सभागार में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव को लेकर बुधवार को डीएम अमित किशोर व एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बैठक की। इसमें शहीद दिवस पर 04 फरवरी को जिले में 22 जगहों पर होने वाले विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा तय की गई। इन सभी जगहों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए। इसमें जनपद के प्रभारी मंत्री व उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान भी शामिल होंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थलों की साफ-सफाई व्यवस्था भी पहले से सुनिश्चित कर ली गयी है।

बैठक में तय हुआ कि सुबह 8.30 बजे से 10 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी डीआईओएस को दी गयी है। सुबह 10 बजे वन्देमातरम का गान होगा। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा। पूर्वाह्न 11 बजे प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे, जिसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था कार्यक्रम स्थलों पर की गयी है। मध्याह्न 12 बजे पूर्व सैनिकों का पुनर्मिलन व सम्मान होगा। शाम 5.30 बजे से 6 बजे तक राष्ट्रीय धुन बजाया जायेगा। इसके बाद सायं 6 बजे दीप प्रज्वलन किया जाएगा। सभी कार्यक्रमों के लिये नोडल अधिकारी सहित कर्मियों की तैनाती की गयी है। बैठक में एडीएम प्रशासन कुवंर पंकज, एडीएम वित्त उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह, सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय, उप जिलाधिकारी गण, क्षेत्राधिकारी गण, प्रतिसार निरीक्षक, थानाध्यक्ष गण व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जनपद के 22 शहीद स्थल व शहीद गांवों में होगें कार्यक्रम, नोडल अधिकारी तैनात

बरहज तहसील अन्तर्गत कुल 7 शहीद स्थलों व गांवों कार्यक्रम होगें। इसमें भलुअनी के जरार मानिक, बरहज में लाजपत नगर के सामने, मुख्य चौराहे के पास, आश्रम बरहज व गांव गहिला, कैलानी और पैना के लिए अधिकारी लगाये गये हैं। वहीं तहसील सलेमपुर के गांव श्रीनगर, शिवदत्त छपियां में कार्यक्रम होंगे। तहसील रुद्रपुर के विकास मुख्यालय रुद्रपुर, सतासी इंटर कालेज व गांव नकडिहां के शहीद स्थल पर भी कार्यक्रम का आयोजन होना है। देवरिया सदर तहसील के अमर शहीद स्व. हरेकृष्ण मणि की प्रतिमा स्थल, गांव जिगनी अमर शहीद स्व. देवेन्द्र चौरसिया के प्रतिमा स्थल, सहोदर पट्टी अमर शहीद स्व. शिवराज उर्फ सोना सोनार की प्रतिमा स्थल, अमर शहीद स्व. रामचन्द्र विद्यार्थी की प्रतिमा स्थल, अमर शहीद सत्य नारायण यादव के शहीद गांव बासपार व रामलीला मैदान अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी के शहीद स्थल पर होने वाले कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। तहसील भाटपाररानी के शहीद स्थल व ग्राम कुरमौली उर्फ बक्शी, बंगरा बाजार, टीकमपार तथा शहीद गांव अमवां में कार्यक्रम होने हैं। इस प्रकार बरहज तहसील में 7, सलेमपुर में 2, रुद्रपुर में 3, सदर में 6, भाटपाररानी में 4 शहीद गांव व स्थलों पर चौरा-चौरी शताब्दी महोत्सव पर कार्यक्रम होंगे।

गांधी आश्रम में पूर्व सैनिकों का होगा सम्मान

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान भी शामिल होंगे। वह सुबह 9.55 बजे अमर शहीद स्व. रामचन्द्र विद्यार्थी के शहीद स्थल पर पहुंचेगें। 10 बजे सामूहिक वंदेमातरम कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। 10.15 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेगें। साथ ही 11 बजे शताब्दी समारोह के शुभारम्भ एवं प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 12 बजे पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में शिरकत करेगें। 2.15 बजे शहीद स्थल ग्राम पैना में शहीदों को नमन एवं माल्यार्पण करेगें। सायं 5.25 बजे अमर शहीद स्व. रामचन्द्र विद्यार्थी जी के शहीद स्थल पर उपस्थित होगें। 5.30 बजे से 6 बजे तक बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन बजायी जायेगी। इसके बाद 6.30 बजे दीप प्रज्वलन किया जायेगा और सायं 7 बजे एक शाम शहीदों के नाम गोष्ठी में प्रतिभाग करेगें। इसमें प्रमुख रुप से कवि शिव किशोर तिवारी, श्याम त्रिवेदी पंकज, मखदुम फुलपुरी, डॉ. गीता त्रिपाठी, विभा शुक्ला, जितेन्द्र जलज, अशोक सिंह बेशरम, आनंद श्रीवास्तव, इन्द्र कुमार दीक्षित, सरोज पाण्डेय आदि अपनी रचनायें सुनायेंगे।

वन्देमातरम गान संग वीडियो करें अपलोड, गिनीज बुक में बनेगा विश्व रिकार्ड

सैल्यूट की मुद्रा में खडे होकर वन्देमातरम का गान करते हुए आमजन की ओर से वीडियो अपलोड किया जा सकेगा। जो 4 फरवरी दोपहर 12 बजे तक गिनीज की बेवसाइट पर भेजा जा सकेगा। इसके लिये कल 12 बजे तक चौरी-चौरा महोत्सव की वेबसाइट खुली रहेगी।

गौरी बाजार से चौरी चौरा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

देवरिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि 4 फरवरी को चौरी-चौरा में आयोजित चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पूरे दिन वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ट जन इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। ऐसे में गौरी बाजार से चौरी चौरा मार्ग पर एम्बुलेंस को छोड़कर वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए वैकल्पिक का प्रयोग करते हुए अवागमन किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें