ट्रेन की बोगी का नहीं खुला फाटक, मनबढ़ों ने यात्रियों पर फेंका ठंडा पानी

Deoria News - भटनी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ विशेष ट्रेन की बोगी का फाटक न खुलने पर कुछ युवकों ने यात्रियों पर ठंडा पानी फेंक दिया। जीआरपी ने दो युवकों को पकड़ा और उन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया। कुंभ स्नान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरिया
Tue, 19 Feb 2025, 03:48:AM
Follow Us on

भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ की यात्रा लोगों के लिए आसान नहीं है। सोमवार की रात भटनी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की बोगी का फाटक न खुलने पर कुछ युवकों ने उत्पात मचाया। ट्रेन में बैठे यात्रियों के ऊपर ठंडा पानी फेंक दिया। यह देख जीआरपी जवानों ने दो युवकों को पकड़ लिया और सख्ती दिखाई। बाद में उन्हें समझा-बुझाकर छोड़ दिया। उधर ट्रेन में चढ़ने के लिए कुंभ यात्री धक्का-मुक्की करते हुए नजर आए।

प्रयागराज में संगम के तट पर महाकुंभ लगा हुआ है। 13 जनवरी से शुरू महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। कुंभ यात्रियों की संख्या व सहूलियत के लिए नियमित ट्रेनों के साथ ही रेल प्रशासन ने हर रेल खंड पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। हर दिन जिले से बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान करने के लिए जा रहे हैं। सोमवार की रात गोरखपुर की तरफ से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में कुंभ यात्री जुटे थे।

ट्रेन की कई बोगी का फाटक ही भटनी रेलवे स्टेशन पर नहीं खुला। लोगों ने पहले फाटक खोलने का प्रयास किया, लेकिन अंदर भीड़ होने के चलते यात्रा कर रहे लोगों ने फाटक नहीं खोला। इस बीच कुछ मनबढ़ युवक पहुंचे और अंदर सो रहे और बैठे यात्रियों पर ठंडा पानी बोतल से फेंकने लगे। ट्रेन की बोगी में मौजूद यात्री परेशान हो गए। उत्पात को देख जीआरपी सिपाहियों ने दो को हिरासत में ले लिया। साथ ही खुद बोगी का फाटक खोलवाया। जिसके बाद यात्री ट्रेन में बैठ सके। यही स्थिति सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर भी रही। यहां भी बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए परेशान नजर आए।

रेलवे स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की भीड़ रह रही है। कुछ युवकों ने यात्रियों पर ठंडा पानी फेंक दिया था। उन्हें पकड़ कर समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया।

डीके सिंह, थानाध्यक्ष, जीआरपी भटनी।

ऐप पर पढ़ें
Deoria Latest NewsDeoria News

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोस्टॉक मार्केटलॉगिनमेरे रिवॉर्ड
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।