विधायक ने टीबी मरीजों को दी पोषण पोटली
Deoria News - रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को रुद्रपुर नगर और तहसील क्षेत्र में कई स्थानों पर

रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को रुद्रपुर नगर और तहसील क्षेत्र में कई स्थानों पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया। विधायक जयप्रकाश निषाद और एडी हेल्थ डॉ.नरेन्द्र गुप्ता ने रुद्रपुर सीएचसी में टीबी मरीजों पोषण पोटली और गर्भवती महिलाओं को फल वितरित किया।
विधायक जयप्रकाश निषाद और ब्लॉक प्रमुख ऊषा पासवान के नेतृत्व में श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर से पदयात्रा निकाली गई। जिसके बाद ब्लॉक सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जबकि फतेहपुर चौराहा पर पदयात्रा निकाली गई। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल संचालन महामंत्री जितेन्द्र गुप्ता ने किया।
इस दौरान सीएमओ डॉ.राजेश झा, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम, नमामि गंगे के जिला संयोजक मोहन उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष रामसन्तोष शुक्ल, संगम धर द्विवेदी, कौशल किशोर सिंह, जिलामंत्री रमाशंकर निषाद, तेज प्रताप गुप्ता, डॉ.रामअशीष, संजीव पाल, दिलीप सिंह, गिरीश नारायण सिंह, गौतम जायसवाल, गिल्लू सिंह, रामप्रकाश सिंह, ज्ञानदीप पाण्डेय, किसान मोर्चा जिलामंत्री भगवान यादव आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।