ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियासीडीओ ने किया सौ गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित

सीडीओ ने किया सौ गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्ययोजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी...

सीडीओ ने किया सौ गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देवरियाTue, 12 Jul 2022 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम।

प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्ययोजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सोमवार को लखनऊ में सहकारी गन्ना, चीनी मिल समितियों के अंशधारक सदस्य गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन में हुआ। इस क्रम में जिले के सौ गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र सीडीओ रविन्द्र कुमार ने वितरित किया।

वर्चुवल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं का निस्तारण पूरी गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करने के लिये सरकार संकल्पित है। सीडीओ ने बताया कि प्रदेश सरकार की सकरात्मक सोच एवं गन्ना किसानों के समस्याओं के तत्काल निस्तारण के दृष्टिगत कृषकों में गन्ना बुवाई के प्रति उत्साह बढ़ा है। जिसके द्वारा एक बार पुनः भविष्य में जनपद चीनी का कटोरा बनने की ओर अग्रसर हैं। इस दौरान गन्ना कृषक राजवंशी, राजबहादुर सिंह, मौना देवी, योगेन्द्र मणि अम्बरीश मणि, आदि कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें