CCTV Monitoring for Medicolegal Reports in Deoria Hospitals सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा मेडिको लीगल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCCTV Monitoring for Medicolegal Reports in Deoria Hospitals

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा मेडिको लीगल

Deoria News - देवरिया में सीएमओ ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मारपीट में घायलों की मेडिकोलीगल रिपोर्ट सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जाए। अस्पतालों में CCTV लगाने और फुटेज सुरक्षित रखने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 3 Oct 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा मेडिको लीगल

देवरिया, निज संवाददाता। मारपीट में घायलों की सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेडिको लीगल होगा। सीएमओ ने निर्देशानुसार मेडिकोलीगल करने को सभी अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें अस्पताल में मेडिको लीगल वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। डाक्टर को इंजरी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट साफ-साफ लिखने को कहा है, जिससे आसानी से पढ़ा जा सकें। मेडिको लीगल का दिनांक और समय रजिस्टर में दर्ज करना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार गुप्ता ने मेडिकोलीगल के संबंध में 29 सितंबर को जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव सिंह प्रशासनिक जज द्वारा 15 नवंबर-24 को बैठक में मेडिकोलीगल रिपोर्ट के संबंध में आदेश दिया था। लेकिन संज्ञान में आया है कि कुछ चिकित्साधिकारियों द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। उक्त बैठक में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ने सभी चिकित्साधिकारियों को मेडिकोलीगल इंजरी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट साफ-साफ लिखने, मेडिकोलीगल में निष्कर्ष स्पष्ट आख्या एवं व्याख्या सहित अंकित करने को निर्देशित किया था। जिससे न्यायालयों को निर्णय लेने में आसानी हो और जरूरत पड़ने पर चिकित्सा अधिकारियों को सम्मन भेजा जा सके। मेडिकोलीगल में इंजरी रिपोर्ट में पीड़ित से घटना की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर अंकित करने,मेडिकोलीगल रजिस्टर में दिनांक, समय दर्ज करने व जहां पर मेडिकोलीगल हो वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, उसका वीडियो क्लीप कम्प्यूटर में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। सीएमओ ने कहा है कि नियमित, संविदा चिकित्सा शिक्षक जिनके द्वारा इलाज किया जाता है उसके द्वारा मेडिकोलीगल रिपोर्ट दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।