तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चार घायल, दो की हालत गंभीर
Deoria News - सलेमपुर में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया और कार गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर भेजा गया। दो की हालत...

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मनिहारी के समीप रविवार की सुबह देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी। जिससे ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त होकर सड़क के किनारे पलट गया, वहीं कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। उपचार के लिए सभी को सीएचसी सलेमपुर पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने दो को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
सलेमपुर कोतवाली के सिसवा पांडेय निवासी अखिलेश (30) पुत्र रामाशंकर व रामपुर बुजुर्ग निवासी सत्य प्रकाश (20) पुत्र स्व. रविन्द्र पाल ई-रिक्शा से पर सवार होकर जा रहे थे। मनिहारी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बने कट से ई-रिक्शा मनिहारी गांव की तरफ मोड़ रहे थे। अचानक देवरिया की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया, जिससे ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त होकर सड़क के किनारे पलट गया, वहीं ई-रिक्शा सवार दोनों लोग घायल हो गए।
जबकि कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई और कार सवार दो लोग घायल हो गए। हादसा होने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचाया, जहां से अखिलेश व सत्य प्रकाश की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोग घायल हुए थे। उनका उपचार कराया गया है, वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।