श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक में भिड़ी, दो गंभीर
Deoria News - बरहज में एक श्रद्धालुओं से भरी बस का ट्रक से टकराने से दुर्घटना हो गई। इस घटना में करीब 12 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आईं। बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बस को...

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज-सोनुघाट मार्ग पर भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के निकट मंगलवार की शाम बरहज की तरफ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर के बाद बस में अफरातफरी मच गई। करीब दर्जन भर श्रद्धालुओं को मामूली तथा दो को गम्भीर चोटें आई। उनका इलाज निजी अस्पताल में हुआ। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।
खुखुंदू के 46 श्रद्धालु निजी बस से अयोध्या, विंध्याचल देवी और गोविंद साह की यात्रा पूरी कर लौट रहे थे। शिवपुर के निकट शाम करीब साढ़े पांच बजे चालक की लापरवाही से बस ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर की आवाज और यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दर्जन भर से अधिक श्रद्धालुओं को चोट लगी है। प्रभारी निरीक्षक अजय पांडेय ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से घटना हुई है। सूर्यदेव चौहान व कमल कपूर चौहान पुत्र हरहंगी चौहान को चोट आई है। कुछ अन्य लोगों को भी हल्की चोट आई है। बस को कब्जे में लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।