खोन्हौली के बिहारी का बीपीएससी प्रवक्ता पद पर हुआ चयन
Deoria News - बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में निचलौल क्षेत्र के बिहारी लाल गुप्ता का चयन हुआ है। वह मेधावी छात्र रहे हैं और उनकी शिक्षा गोरखपुर से हुई है। परीक्षा परिणाम के बाद गांव में...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रवक्ता भर्ती परीक्षा में इतिहास विषय में निचलौल क्षेत्र के ग्रामसभा खोन्हौली निवासी बिहारी लाल गुप्ता का चयन हुआ है। वह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे, इण्टर तक की शिक्षा राष्ट्रीय इण्टर कालेज बाली से प्राप्त किया। उसके बाद ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन गोरखपुर से करने बाद वे तैयारी में जुट गए। इनके पिता काशीनाथ गुप्ता पीआरडी के जवान हैं। प्रवक्ता भर्ती परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद गांव में खुशी का माहौल है। चाचा गुड्डू गुप्ता, बनारसी गुप्ता व भाई सोहन गुप्ता आदि ने उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।