बरगद अमृत संगठन की अमृत प्रारंभ प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
Deoria News - देवरिया में बरगद अमृत संगठन ने चयनित सेनानियों के लिए अमृत प्रारंभ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें 200 मंगल अमृत सेनानी और 100 लक्ष्मी अमृत सेनानियों ने भाग लिया। संगठन ने पहले 12 कार्यशालाओं...

देवरिया, निज संवाददाता। बरगद अमृत संगठन की शनिवार को चयनित सेनानियों के लिए अमृत प्रारंभ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इसमें दो सौ मंगल अमृत सेनानी और सौ लक्ष्मी अमृत सेनानियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले संगठन ने 12 दो दिवसीय कार्यशालाओं के माध्यम से देवरिया-कुशीनगर के लगभग 3500 प्रतिभागियों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया, जिसमें से 800 सेनानियों का चयन कर प्रशिक्षित किया गया। इस अमृत प्रारंभ कार्यशाला में क्षेत्र में आर्थिक विकास पर चर्चा हुई। जैसे नकदी फसलें, सांस्कृतिक विकास और प्रकृति के संरक्षण को लेकर प्रेरित किया गया। बरगद अमृत संगठन के संस्थापक व सांसद शशांक मणि ने चयनित सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सामाजिक संगठन युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों, व्यापारियों और उद्यमियों को उनकी क्षमताओं के साथ उनकी ऊर्जा का एहसास कराने के लिए प्रेरित करेगा।
ग्रामीण स्तर पर विकास के लिए मंगल अमृत सेनानी और लक्ष्मी अमृत सेनानियों का नेटवर्क, देवरिया-कुशीनगर में स्वामी विवेकानंद जी के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृतकाल के आह्ववान के विचारों को आगे बढ़ाएगा। क्षेत्र के 1050 गांवों में मंगल और लक्ष्मी अमृत सेनानियों द्वारा उद्यमिता के माध्यम से अंत्योदय की भावना को जमीन पर क्रियान्वित किया जाएगा। इस दौरान सभी सेनानियों ने अपने क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास की शपथ ली। डायरेक्टर मुकेश सिंह व डॉ. सुवर्णा ने कहा कि अगले तीन साल में गांवों के साथ जुड़कर हमारे सेनानी एक जन अभियान बनाएंगे जिससे अपने क्षेत्र को मानवीय ऊर्जा के साथ विकसित बनाने की ओर बढ़ाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




