नगर पालिका के सफाईकर्मी को पीटा, पांच पर केस
Deoria News - देवरिया के भीखमपुर रोड पर नगर पालिका के संविदा सफाईकर्मी राजकुमार पर पट्टीदारी के लोगों ने हमला किया। 15 फरवरी को सफाई के दौरान पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर...

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के भीखमपुर रोड में नगर पालिका के संविदा सफाईकर्मी पर पट्टीदारी के लोगों ने हमला बोल कर घायल कर दिया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहर के सेंटर चौराहा के रहने वाले राजकुमार नगर पालिका में संविदा पर सफाईकर्मी हैं। उनका आरोप है कि वह 15 फरवरी को भीखमपुर रोड में सफाई करने गए थे। इस बीच भतीजा चंदन आया और पुरानी रंजिश में अपशब्द बोलने के साथ ही परिवार के लोगों को भी बुला लिया। इसके बाद हमारी पिब्टाई की। इस मामले में पुलिस ने चंदन, विनोद, संदीप, मुन्ना व सूरज के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।