Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAttack on Municipal Sanitation Worker in Deoria Police Launch Investigation

नगर पालिका के सफाईकर्मी को पीटा, पांच पर केस

Deoria News - देवरिया के भीखमपुर रोड पर नगर पालिका के संविदा सफाईकर्मी राजकुमार पर पट्टीदारी के लोगों ने हमला किया। 15 फरवरी को सफाई के दौरान पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 18 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका के सफाईकर्मी को पीटा, पांच पर केस

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के भीखमपुर रोड में नगर पालिका के संविदा सफाईकर्मी पर पट्टीदारी के लोगों ने हमला बोल कर घायल कर दिया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शहर के सेंटर चौराहा के रहने वाले राजकुमार नगर पालिका में संविदा पर सफाईकर्मी हैं। उनका आरोप है कि वह 15 फरवरी को भीखमपुर रोड में सफाई करने गए थे। इस बीच भतीजा चंदन आया और पुरानी रंजिश में अपशब्द बोलने के साथ ही परिवार के लोगों को भी बुला लिया। इसके बाद हमारी पिब्टाई की। इस मामले में पुलिस ने चंदन, विनोद, संदीप, मुन्ना व सूरज के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें