Assault on Young Women in Mahuadih Four Arrested After Family Intervention खेत की ओर जा रही युवतियों को बागीचे में खींचा, चार पर केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAssault on Young Women in Mahuadih Four Arrested After Family Intervention

खेत की ओर जा रही युवतियों को बागीचे में खींचा, चार पर केस

Deoria News - महुआडीह में खेत की ओर जा रही दो युवतियों को कुछ मनबढ़ युवकों ने बगीचे की ओर खींचने का प्रयास किया। युवतियों के चिल्लाने पर जब परिजन पहुंचे, तो मनबढ़ों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने चार युवकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 28 Dec 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on
खेत की ओर जा रही युवतियों को बागीचे में खींचा, चार पर केस

महुआडीह(देवरिया) , हिन्दुस्तान टीम। खेत के तरफ जा रही दो युवतियों को कुछ मनबढ़ युवक बागीचे के तरफ खींचन लगे। युवतियों के चिल्लाने पर दौड़ते हुए पहुंचे परिजनो को मनबढ़ो ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।

महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने महुआडीह पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है की उनकी दो पौत्री खेत के तरफ जा रही थी । उसी दौरान गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों ने उनके दोनों पौत्रियों को बगीचे के तरफ खींचना चाहा, चिल्लाने पर दौड़ते हुए पहुंच परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हॉकी , रॉड , ईट पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें उनके पौत्री के सिर पर गंभीर चोटे आई है । पीड़ित के तहरीर पर महुआडीह पुलिस ने पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी देवेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र , सत्यम व बलवीर पुत्रगण देवेन्द्र, चन्दन पुत्र विजय शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।