देवरिया में 108, 102 एंबुलेंस पर लग सकता है ब्रेक
Deoria News - देवरिया जिले में 108 और 102 एंबुलेंस के कर्मियों को अगस्त से वेतन नहीं मिला है। 73 एंबुलेंस के लिए केवल 265 कर्मचारी तैनात हैं, जिसके कारण काम का दबाव बढ़ गया है। कर्मचारियों ने समय पर वेतन न मिलने पर...

देवरिया, निज संवाददाता। जिले में 108, 102 एंबुलेंस पर कभी भी ब्रेक लग सकता है। क्योंकि इसके पायलट और ईएमटी को अगस्त से वेतन नहीं मिला है। जिले में कुल 73 एंबुलेंस 102, 108 और एएलएस की चलती है। इसे 292 की जगह 265 कर्मचारी ही चला रहे हैं। इसके बाद भी संचालन एजेंसी के अधिकारी कर्मियों पर अधिक मरीज का दबाव बनाते हैं। बीमार और हादसे में घायलों तथा गर्भवती, बच्चों के इलाज को अस्पताल पहुंचाने को जिले में कुल 73 एंबुलेंस का संचालन ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ कंपनी द्वारा किया जाता है। इसमें 102 नंबर के 38, 108 नंबर के 30 तथा एडवांस लाइफ सपोर्ट के 5 पांच एंबुलेंस चलते हैं।
प्रत्येक एंबुलेंस पर दो इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) व दो पायलट तैनात होने चालिए। कुल 72 एंबुलेंसों पर 292 कर्मचारियों की जगह 265 ईएमटी,पायलट ही तैनात हैं। कर्मचारियों की कमी के चलते समय से एंबुलेंस नहीं पहुंचते हैं और मौजूद कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव रहता है। एंबुलेंस 24 घंटे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में लगे रहते हैं, लेकिन कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिलता है। अगस्त और सितंबर माह का एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी व पायलट को वेतन नहीं मिला है। जबकि इस महीने त्योहार का सीजन होने से कर्मचारी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। अक्तूबर महीने में करवाचौथ,दीपावली व छठ का पर्व काफी खर्चीला होने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि समय से वेतन नहीं मिलने के बाद भी अधिकारी एंबुलेंस का अधिक चक्कर लगाने का लगातार दबाव बनाते हैं। वेतन की बात पर उन्हे क्षेत्र बदलने का धमकी दी जाती है। पिछले महीने एंबुलेंस कर्मचारियों ने समय से वेतन नहीं मिलने की शिकायत डीएम से मिलकर किया था। उन्होंने वेतन नहीं मिलने पर कभी भी एंबुलेंस का संचालन ठप्प करने की चेतावनी दी है। -- एंबुलेंस कर्मियों को कुछ समय पूर्व कुछ बकाया वेतन का भुगतान किया गया है। एनएचएम से बजट मिलने पर एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी, पायलट का वेतन दिया जाता है। जो भी बकाया वेतन है उनका शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा। मानक के अनुसार एंबुलेंस पर कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी। राहुल पाण्डेय, इमरजेंसी मेडिकल इंचार्ज, ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




