ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियासभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर होंगे डिजिटल

सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर होंगे डिजिटल

देवरिया, निज संवाददाता। हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को सदर...

सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर होंगे डिजिटल
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 01 Dec 2022 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया, निज संवाददाता।

हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को सदर सांसद रमापतिराम त्रिपाठी ने धन्वंतरि सभागार में बुधवार को लैपटाप दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने को यह एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इससे सीएचओ को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की रिपोर्टिंग पोर्टल पर करने में आसानी होगी और लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी।

 सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को प्रदेश में कई योजनायें चलाई जा रही हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कुल 240 उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जा रहा है। वर्तमान में 170 हेल्थ वेलनेस सेंटर क्रियाशील हैं। यहां तैनात सीएचओ लैपटॉप से रिपोर्टिंग पोर्टल पर जल्दी कर सकेंगी तथा मरीजों के हेल्थ रिकॉर्ड्स बनाने में सहूलियत होगी। मरीजों का ब्योरा लैपटॉप में सुरक्षित रखा जा सकेगा तथा सीबैक फार्म भरने से एनसीडी पोर्टल पर फीडिंग आसान होगी। टेली मेडिसन टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से दवाइयों के पर्चों का प्रिंट आउट भी सीएचओ निकाल सकेंगे।  हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर प्रसव पूर्व गर्भवती की जांच, संस्थागत प्रसव, गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं का चिन्हांकन, बच्चों का टीकाकरण, क्षय रोग की जांच, उच्च रक्तचाप की जांच व उपचार, मधुमेह की जांच व उपचार, टेलीकंसल्टेशन सेवाएं, वार्षिक कैलेंडर के अनुसार आयोजित वेलनेस गतिविधियां, जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक और शहरी स्वास्थ्य व पोषण दिवस का आयोजन जैसी सेवाएं मिलेगी हैं। इसमें एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह, एसीएमओ डॉ . संजय चंद, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, विश्नाथ मल्ल, हेम नारायण पांडेय और प्रमोद तथा सीएचओ मौजूद रहे ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें