20th Anniversary Celebration of PN Academy with Cultural Programs and Awards सांस्कृतिक झांकिया प्रस्तुत कर छात्रों ने सबका मन मोहा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria News20th Anniversary Celebration of PN Academy with Cultural Programs and Awards

सांस्कृतिक झांकिया प्रस्तुत कर छात्रों ने सबका मन मोहा

Deoria News - पीएन एकेडमी का 20 वां वार्षिकोत्सव चटनी गड़ही में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और 20 उत्कृष्ट छात्रों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 30 Dec 2024 10:35 AM
share Share
Follow Us on
सांस्कृतिक झांकिया प्रस्तुत कर छात्रों ने सबका मन मोहा

देवरिया, निज संवाददाता। पीएन एकेडमी का 20 वां वा​र्षिकोत्सव शनिवार को चटनी गड़ही स्थित शाखा परिसर में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां पुस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल में सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 20 छात्रों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। वा​​​​र्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रबंधक जितेंद्र ​सिंह और प्रधानाचार्य सुधीर सिंह ने माता फूलमती देवी ने मां सरस्वती व गणेश भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। मुख्य अति​थि रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने पीएन एकेडमी के ​शिक्षण व्यवस्था की सरहाना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। ​वि​शिष्ठ अति​थि नित्यानंद पांडेय ने कहा कि बच्चों को सदैव समाज व देश सेवा में लगे रहने की बात कही। भाजपा नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला ने कहा कि स्कूल ने पिछले 20 वर्षो में शिक्षकों के मेहनत से वटवृक्ष बन बया है।

भूल भुलईया गाने पर शिवांस यादव, देवेश शाही, जतिन प्रताप सिंह, राजवीर सिंह, शौर्य यादव, शौर्य मणि, आराध्या तिवारी, सृष्टि यादव, प्रियंका मणि त्रिपाठी ने डांस प्रस्तुत किया। मराठी गाने पर रत्ना मणि चौहान, प्रीयल शर्मा, कृष्णा सिंह,वैष्णवी चौहान ने नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय दिव्यांश, आराध्या, अ​भिषेक, खुशी, परी, आर्या, पार्थ, मोहक, आसिफा, गरिमा आदि छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। एंकरिक अंशिका शाही,स्नेहा शाही, सुहना तिवारी, अनामिका मौर्या, स्वाती त्रिपाठी और आस्था श्रीवास्तव, सारवी तिवारी और रवि ने किया। वर्ष 2022-23 व 2023-24 में अपने क्लास में प्रथम रैंक लाने वाले 20 बच्चों को प्रथम पुरस्कार के रुप में साइकिल दिया गया। इसी तरह 36 बच्चों को आलमीरा, घड़ी, स्टडी टेबल एवं अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया। विद्यालय की तरफ से समाज के वि​​भिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य से लोगों को प्रभावित करने वाले डॉ. जीएन पांडेय, अनूप राय, डॉ. जीएस त्रिपाठी, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. वाजिद फारुकी आदि का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर ​शिक्षक राजकुमार सिंह, विनोद सिंह, विनीत मिश्रा, ईशान, शुभम, परवेज, रजनीश, प्रतिभा सिंह, अन्नू गुप्ता मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन सुधा तिवारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।