198 School Principals in Deoria Fail to Complete SHVR Portal Work एसएचवीआर पोर्टल पर 198 प्रधानाध्यापकों ने नहीं किया है कार्य, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria News198 School Principals in Deoria Fail to Complete SHVR Portal Work

एसएचवीआर पोर्टल पर 198 प्रधानाध्यापकों ने नहीं किया है कार्य

Deoria News - देवरिया जिले के 198 प्रधानाध्यापकों ने स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) पोर्टल पर कार्य नहीं किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। यह रेटिंग प्रणाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 8 Oct 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
एसएचवीआर पोर्टल पर 198 प्रधानाध्यापकों ने नहीं किया है कार्य

देवरिया, निज संवाददाता। जिले मे संचालित परिषदीय विद्यालयों के 198 प्रधानाध्यापकों ने स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) पोर्टल पर अभी तक कार्य नहीं किया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी कर इन प्रधानाध्यापकों को चेतावनी देने के साथ ही कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लेकिन उसके बाद भी इन प्रधानाध्यापकों द्वारा पोर्टल पर कार्य पूर्ण करने में शिथिलता बरती जा रही है। स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है, इसका उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता, पर्यावरण स्थिरता और जागरूकता को बढ़ावा देना है।

यह सर्वेक्षण आधारित रेटिंग प्रणाली है जो विद्यालयों का मूल्यांकन उनके जल, स्वच्छता और संसाधन संरक्षण के आधार पर करती है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2025- 26 के अन्तर्गत विद्यालयों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के तहत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन से सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जा रहा है। लेकिन अभी तक 2121 परिषदीय विद्यालयों में केवल 1923 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा ही एसएचवीआर पोर्टल पर कार्य पूर्ण किए गए हैं। जबकि 198 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा पोर्टल पर कार्य नहीं किया गया है। 198 में 15 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा केवल पोर्टल पर इनीसिएट कर छोड़ दिया गया है। ऐसे में इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस जारी कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कार्य पूर्ण करने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। ------------------- अधिकांश प्रधानाध्यापकों ने एसएचवीआर पोर्टल पर कार्य पूर्ण कर लिया है। कुछ प्रधानाध्यापक रह गए, उन्हे नोटिस जारी कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। कल तक सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। शालिनी श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।