ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियाकोरोना के 18 नये मरीज मिले, 172 होम आइसोलेशन में

कोरोना के 18 नये मरीज मिले, 172 होम आइसोलेशन में

शनिवार को जांच में सीएमओ आफिस की एक महिला कर्मचारी समेत कोरोना के 18 नये मरीज मिले। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6057 हो गयी है। इसमें से 79 कोरोना के मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी...

कोरोना के 18 नये मरीज मिले, 172 होम आइसोलेशन में
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाSun, 18 Oct 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को जांच में सीएमओ आफिस की एक महिला कर्मचारी समेत कोरोना के 18 नये मरीज मिले। इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6057 हो गयी है। इसमें से 79 कोरोना के मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जबकि 5682 कोरोना पॉजिटिव अस्पताल से डिस्चार्ज व होम आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर लिये हैं।

अब-तक जिले के 148822 संदिग्धों की जांच में 5682 कोरोना पॉजिटिव तथा 132995 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच में शनिवार को शहर के रामनाथ देवरिया, सिंधी मिल कालोनी, सरेया पिण्डी, गोबराई, हरैया, पकड़ी वीरभद्र, डढ़िया नगवा खास, अहिरौली बघेल, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के लक्षीपुर खास, सिरजम, संकट मोचन नगर अंबेडकर नगर खास, तवक्कलपुर, भेड़ा पाकड़ के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। डाक्टरों ने सामान्य लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में तथा गंभीर व उम्रदराज मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिले में 296 कोरोना के मरीज सक्रिय हैं। इनमें से 43 मरीजों का जिले से बाहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 9 मरीजों का अन्य एल-2 अस्पताल में, 28 संक्रमितों का एमसीएच विंग एल-1 एवं 2 मरीजों का जिला अस्पताल के एमसीएच विंग एल-2 अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि डाक्टरों की सलाह पर 172 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें