लोकसभा क्षेत्र में स्थापित होगी 100 मेगावाट सोलर परियोजना
देवरिया। निज संवाददाता देवरिया लोकसभा क्षेत्र में 100 मेगावाट की सोलर परियोजना स्थापित होगी।...
देवरिया। निज संवाददाता
देवरिया लोकसभा क्षेत्र में 100 मेगावाट की सोलर परियोजना स्थापित होगी। यह काम एम प्लस सोलर कंपनी करेगी। शहर से सटे बोड़िया सुल्तान गांव में कंपनी को लीज पर जमीन भी मिल गई है तथा इसका एग्रीमेंट भी हो गया है। इस परियोजना पर करीब चार अरब रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना के पूरा हो जाने से विद्युत आपूर्ति की दिशा में व्यापक सुधार आएगा।
यह बातें सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने कहीं। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को यहां लाने में जिलाधिकारी अमित किशोर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तथा जमीन उपलब्ध कराकर उन्होंने सराहनीय कार्य किया है। सांसद ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और उपयोगी योजना होगी। इससे देवरिया में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित होगी तथा इसका लाभ शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा। इस परियोजना के माध्यम से बेरोजगार युवकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।
सांसद त्रिपाठी ने केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने अक्षय स्रोतों के माध्यम से 2030 तक 40% बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा है। बिजली के मुकाबले सौर ऊर्जा सस्ते में खरीदी जा सकती है सौर ऊर्जा के सबसे उत्साहवर्धक बात यह है कि यह पर्यावरण ही नहीं अपितु सामान्य व्यक्ति की जेब के लिए भी अच्छी है। आईएफसी ने सौर ऊर्जा को आगे बढ़ाने और उसकी लागत को कम करने में बहुत सहायता किया है।
