ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश देवरियालूट को अंजाम दे भाग रहे चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

लूट को अंजाम दे भाग रहे चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रभारी के साथ मंगलवार की रात बरहज-देवरिया रोड पर बाइक सवार बदमाश लूट की घटना का अंजाम दे दिया। उनकी सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रात में ही पीछा कर चारो बदमाशों...

लूट को अंजाम दे भाग रहे चार बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,देवरियाThu, 23 Jan 2020 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रभारी के साथ मंगलवार की रात बरहज-देवरिया रोड पर बाइक सवार बदमाश लूट की घटना का अंजाम दे दिया। उनकी सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रात में ही पीछा कर चारो बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों में गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर प्रतीक पाण्डेय भी शामिल हैं। इसका खुलासा बुधवार को एसपी डा श्रीपति मिश्र ने पत्रकारवार्ता में किया।

एसपी ने बताया कि संतकबीरनगर जिले के बभनी गांव के रहने वाले राकेश मौर्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रभारी हैं। मंगलवार की रात वे अपने मित्र शिवम मिश्र निवासी नेऊरी थाना सतनी सराय, बलिया के साथ एक समारोह में शामिल होने बलिया गए थे। दोनों एक ही बाइक से देर रात लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे बरहज रोड पर बाइक सवार चार बदमाशों ने परसिया अजमेर के पास उनकी बाइक ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर चार हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए। राकेश ने अपने एक मित्र के माध्यम से इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सर्विलांस सेल की मदद से बदमाशों का पीछा करने लगी। एसपी ने बताया कि गौरीबाजार के मझना नाला के पास से बाइक सहित चारो बदमाशों को देर रात ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान प्रतीक कुमार पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय निवासी डोहरिया कला थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर, धीरज उपाध्याय पुत्र हिन्द उपाध्याय निवासी जगदीशपुर, थाना गीडा, गोरखपुर, श्याम मनोहर कन्नौजिया पुत्र रामवृक्ष कन्नौजिया निवासी जगदीशपुर थाना गीडा, गोरखपुर, स्कन्द कुमार उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी जगदीशपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। उनके पास से दो असलहे, 6 कारतूस, लूट के तीन हजार, मोबाइल बरामद कर लिया गया। इसमें प्रतीक कुमार पाण्डेय थाना सहजनवा, गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर है। अन्य अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी ने कहा कि सभी बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी। घटना का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।

हिस्ट्रीशीटर प्रतीक पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें:

हिस्ट्रीशीटर प्रतीक कुमार पाण्डेय पर विभिन्न जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें हैं। उसके खिलाफ संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद थाने में 1518/08 धारा-307 भादंसं 7 सीएलए एक्ट, 1519/08 धारा-25/27 आर्म्स एक्ट, गोरखपुर के खजनी थाने में 512/08 धारा-392, 392 थाना-गगहा, 1437/08 धारा-392, 2337/09 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट, 235/10 धारा 307 भादंसं, 236/10 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट, धारा-307, 331/12 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट, 330/12 धारा-307, सहजनवा जनपद-गोरखपुर, 158/14 धारा-392, 705/15 धारा-392 भादंसं थाना मुण्डेरवा, बस्ती, 624/15 धारा-392 कप्तानगंज, बस्ती, 366/15 धारा-392, 120बी थाना महुली, संतकबीर नगर, 380/12 धारा-302,34 भादंसं थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, 825/13 धारा-307,41/411,419,420,467,468 भादंसं 3/25 आर्म्स एक्ट, 713/13 धारा-392, 120/14 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना गौरीबाजार, 5/17 धारा 392 थाना रामपुर कारखाना, देवरिया में मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

भलुअनी थानाध्यक्ष राजेश सिंह भलुअनी, उप निरीक्षक अनिल यादव, घनश्याम सिंह, संतोष सिंह, गोपाल प्रसाद, फुलचन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार, कांटस्टेबल प्रशान्त, मेराज अहमद, अरुण खरवार, धनंजय, राहुल सिंह, विमलेश सिंह, सुधीर मिश्रा, दिलीप कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शहनवाज, अखिलेश्वर व अनुराग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें