Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Deoria Police was searching for the girl who jumped into the raging Saryu suddenly her lover also jumped

उफनाती सरयू में छलांग लगाने वाली युवती को खोज रही थी पुलिस, अचानक प्रेमी भी कूद गया

देवरिया के लार थाना क्षेत्र में गुरुवार को उफनाती सरयू में कूदने वाली युवती को पुलिस और एनडीआरएफ की टीम खोज ही रही थी कि शुक्रवार को उसका प्रेमी भी पुल से नदी में कूद गया। गुरुवार को जिस जगह और जिस समय पर युवती कूदी, ठीक उसी जगह से उसी समय पर युवक भी कूदा।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लार(देवरिया)Fri, 20 Sep 2024 12:25 PM
share Share

यूपी में देवरिया के लार थाना क्षेत्र में गुरुवार को उफनाती सरयू में कूदने वाली युवती को पुलिस और एनडीआरएफ की टीम खोज ही रही थी कि शुक्रवार को उसका प्रेमी भी पुल से नदी में कूद गया।  गुरुवार को जिस जगह और जिस समय पर युवती कूदी, ठीक उसी जगह से उसी समय पर युवक भी कूदा। 24 घंटे के अंदर एक के बाद प्रेमी प्रेमिका के नदी में कूदने से पूरे गांव में कोहराम मचा है। कूदने से पहले प्रेमी ने फेसबुक पोस्ट लिखकर आत्महत्या करने की बात भी कही है। उसने यह भी लिखा है कि जिसकी वजह से उसकी प्रेमिका उससे दूर हुई है उसे छोड़ेगा नहीं। पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि परिवार या कोई करीबियों को दोनों का साथ पसंद नहीं था। इसी वजह से पहले प्रेमिका फिर प्रेमी ने आत्मघाती कदम उठाया है।

लार थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक-युवती के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अलग-अलग बिरादरी के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका पर बंदिशें बढ़ीं तो उन्होंने आत्मघाती कदम उठाने का निर्णय ले लिया। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे 20 वर्षीय युवती मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर पुल पर पहुंची और सरयू में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर शाम तक नदी में उसकी तलाश कराई लेकिन पता नहीं चल सका।

शुक्रवार को भी युवती की तलाश होती रही। इसी बीच 32 वर्षीय प्रेमी भी भागलपुर पुल पर पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी। सरयू में कूदने से पहले उसने अपने इस कदम के बारे में फेसबुक पर भी पोस्ट किया है। उसने युवती के नाम का जिक्र करते हुए लिखा है कि वह उससे बहुत प्यार करता था और करता रहेगा। वह भी उसी के पास जा रहा है। जिसके वजह से वह दूर हुई है उसको दोनों छोंड़ेंगे नहीं। प्रेमी एक चौराहे पर बेकरी की दुकान चलाता था।

पहले युवती फिर युवक के नदी में छलांग लगाने से गांव में कोहराम मचा है। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मईल पुलिस एनडीआएफ की मदद से नदी में उनकी तलाश में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल सका था।

थानाध्यक्ष मईल अमित कुमार राय के अनुसार गुरुवार की सुबह लार थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती भागलपुर पक्का पुल से सरयू नदी में कूद गई थी। उसकी तलाश कराई जा रही थी इसी बीच उसी गांव के एक युवक ने भी नदी में छलांग लगा दी। एनडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश कराई जा रही है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। प्रेमी ने अपने फेसबुक वाल पर इस संबंध में एक पोस्ट भी किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें