Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़deadly swimming stunt jumped into ganga by climbing an electric pole video viral

तैराकी का जानलेवा स्‍टंट, बिजली के खंभे पर चढ़ गंगा में लगाई छलांग; वीडियो वायरल

कानपुर में तैराकी का जानलेवा स्‍टंट देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। जिसने भी इस स्‍टंट को देखा वो हैरान रह गया। लोग इस हैरतंगेज कारनामे को एकटक देखते और वीडियो बनाते रहे।

तैराकी का जानलेवा स्‍टंट, बिजली के खंभे पर चढ़ गंगा में लगाई छलांग; वीडियो वायरल
Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 07:57 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के कानपुर में तैराकी का जानलेवा स्‍टंट देख लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली। जिसने भी इस स्‍टंट को देखा वो हैरान रह गया। लोग युवक के इस हैरतंगेज कारनामे को एकटक देखते और वीडियो बनाते रहे। जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगाते नवयुवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो भैरों घाट का बताया जा रहा है। अब पुलिस इस यूवक की तलाश में जुटी है। 

वायरल वीडियो में एक नवयुवक बिजली के पोल पर चढ़कर लगभग 15 फिट की ऊंचाई से गंगा में छलांग लगाता है। मौके पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते हैं और वीडियो बनाते हैं। जबकि गंगा में ऐसे ही खिलवाड़ करते कई लोग डूब चुके हैं। बढ़े जलस्तर के बावजूद आज तक मौके पर ना तो जल पुलिस की तैनाती हुई और और ना ही पुलिस का कोई जवान वहां तैनात रहता है। 

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। अपील है की गहरे पानी में ना जाएं। खिलवाड़ करने वाले युवक की पहचान की जा रही है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें