यूपी में गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमला, पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर लगे आरोप

यूपी में गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमला, पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर लगे आरोप
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वाराणसी
Sun, 3 Nov 2024, 11:00:PM

वाराणसी में रविवार को गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़िता ने इस हमले के लिए अपने पड़ोसियों को जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी मिलने पर जैतपुर थाना क्षेत्र के एसओ बृजेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस घटना में पीड़िता के पिता भी घायल हो गए हैं। बता दें कि इसी युवती से रेप के दोषी पूर्व विधायक विजय मिश्रा हैं।

पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पीड़िता अपने घर के बाहर तिरपाल बांध रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोसियों से विवाद उत्पन्न हो गया, और उन लोगों ने अचानक उसके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विवाद जमीन के मुद्दे को लेकर चल रहा है और पीड़िता का आरोप है कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे विष्णु मिश्रा के इशारे पर यह हमला किया गया है।

ऐप पर पढ़ें
Up NewsUP News TodayUp News OnlineVaranasi
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।