वाराणसी में रविवार को गैंगरेप पीड़िता पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़िता ने इस हमले के लिए अपने पड़ोसियों को जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी मिलने पर जैतपुर थाना क्षेत्र के एसओ बृजेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस घटना में पीड़िता के पिता भी घायल हो गए हैं। बता दें कि इसी युवती से रेप के दोषी पूर्व विधायक विजय मिश्रा हैं।
पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पीड़िता अपने घर के बाहर तिरपाल बांध रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोसियों से विवाद उत्पन्न हो गया, और उन लोगों ने अचानक उसके घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विवाद जमीन के मुद्दे को लेकर चल रहा है और पीड़िता का आरोप है कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके बेटे विष्णु मिश्रा के इशारे पर यह हमला किया गया है।